दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

युद्ध के दौरान की प्रेमकथा में नजर आएंगे दुलकर सलमान - दुलकर सलमान बर्थडे

फिल्म कारवां में नजर आए दक्षिण के स्टार अभिनेता दुलकर सलमान ने बीते दिन ही अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उनकी आगामी फिल्म के निमार्ताओं ने फिल्म की कॉसेप्ट पोस्टर रिलीज कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

Dulquer Salmaan new film
Dulquer Salmaan new film

By

Published : Jul 29, 2020, 9:03 AM IST

हैदराबाद: दक्षिण के स्टार अभिनेता दुलकर सलमान हनु राघवपुड़ी निर्देशित एक युद्ध के दौरान की प्रेमकथा पर आधारित फिल्म में नजर आएंगे.

फिल्म के निमार्ताओं ने दुलकर सलमान के जन्मदिन के मौके पर फिल्म की कॉसेप्ट पोस्टर रिलीज किया, पोस्टर में दुलकर सेना के जवान के रूप में नजर आ रहे हैं. वहीं दो लोगों का हाथ भी दिखाई दे रहा है, जिससे यह रोमांटिक समझ में आ रहा है.

तेलुगू, तमिल और मलयालम में रिलीज होने वाली फिल्म की घोषणा मंगलवार को की गई.

अभिनेता फिल्म में लेफ्टिनेंट राम की भूमिका निभाएंगे.

कॉसेप्ट पोस्टर में स्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए टैगलाइन दी गई है. तेलुगू में 'युद्धम थो रसिना प्रेमकथा' और मलयालम में 'युद्धाथोडोप्पम एझुथपेट्टा लेफ्टिनेंट रमिंते प्रणय कथा'. वहीं तमिल में टैगलाइन में लिखा है 'रानुवा वीरन राम पोरुत्री एझुधिया कधल कथई'.

रोमांस, वार और प्यार से भरपूर फिल्म को विशाल चंद्रशेखर ने गीत दिए हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details