हैदराबाद: दक्षिण के स्टार अभिनेता दुलकर सलमान हनु राघवपुड़ी निर्देशित एक युद्ध के दौरान की प्रेमकथा पर आधारित फिल्म में नजर आएंगे.
फिल्म के निमार्ताओं ने दुलकर सलमान के जन्मदिन के मौके पर फिल्म की कॉसेप्ट पोस्टर रिलीज किया, पोस्टर में दुलकर सेना के जवान के रूप में नजर आ रहे हैं. वहीं दो लोगों का हाथ भी दिखाई दे रहा है, जिससे यह रोमांटिक समझ में आ रहा है.
तेलुगू, तमिल और मलयालम में रिलीज होने वाली फिल्म की घोषणा मंगलवार को की गई.