दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दुलकर सलमान ने फैंस को दिया ईद सरप्राइज, 'कुरुप' का पोस्टर रिलीज - दुलकर सलमान कुरुप पोस्टर

दुलकर सलमान ने ईद पर फैंस के साथ अपनी नई फिल्म 'कुरुप' का पोस्टर ईद सर्प्राइज के रूप में साझा किया. फिल्म इसी ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से तारीख आगे बढ़ा दी गई.

Dulquer Salmaan, Kurup poster, ETVbharat
दुलकर सलमान ने फैंस को दिया ईद सरप्राइज, 'कुरुप' का पोस्टर रिलीज

By

Published : May 25, 2020, 9:26 AM IST

कोच्चि: अभिनेता दुलकर सलमान ने रविवार को अपनी फिल्म 'कुरुप' का नया पोस्टर शेयर कर अपने फैंस को 'एक छोटा ईद सरप्राइज' दिया.

निर्देशक श्रीनाथ राजेंद्रन की फिल्म को ईद पर सिनेमाघरों में लगना था लेकिन कोरोनो वायरस महामारी के कारण इसकी रिलीज की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है.

दुलकर ने पोस्टर कैप्शन देते हुए लिखा, 'यह आपके लिए छोटा ईद सरप्राइज है, 'कुरुप' का नया पोस्टर, यह फिल्म आज रिलीज होने वाली थी, लेकिन हमें सिर्फ पोस्टर से काम चलाना होगा.'

दुलकर अपने फैंस के साथ अपने काम और निजी जीवन की जानकारियां साझा करने को लेकर सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं.

पढ़ें- Eid 2020: सितारों ने इस अंदाज में कहा फैंस को 'ईद मुबारक'

पिछले महीने इंस्टाग्राम पर उनके पचास लाख फॉलोअर्स पूरे हुए हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details