कोच्चि: अभिनेता दुलकर सलमान ने रविवार को अपनी फिल्म 'कुरुप' का नया पोस्टर शेयर कर अपने फैंस को 'एक छोटा ईद सरप्राइज' दिया.
निर्देशक श्रीनाथ राजेंद्रन की फिल्म को ईद पर सिनेमाघरों में लगना था लेकिन कोरोनो वायरस महामारी के कारण इसकी रिलीज की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है.
दुलकर ने पोस्टर कैप्शन देते हुए लिखा, 'यह आपके लिए छोटा ईद सरप्राइज है, 'कुरुप' का नया पोस्टर, यह फिल्म आज रिलीज होने वाली थी, लेकिन हमें सिर्फ पोस्टर से काम चलाना होगा.'