मुंबई : बॉलीवुड के भाईजान और दिशा पाटनी की अपकमिंग फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' की अजरबैजान की शूटिंग रद्द कर दी गई है. एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की शूटिंग को कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए रद्द किया गया है. अजरबैजान में एक गाना और एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग होनी थी.
रिपोर्ट के अनुसार कहा गया है कि सलमान खान और दिशा पाटनी को दुबई और दोहा होते हुए अजरबैजान के बाकू जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विदेशों में बड़ी संख्या में यूनिट को साथ लेकर ट्रेवल करना डरावना है. इसका कोई मतलब नहीं है.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि शूटिंग के लिए दल के कुछ सदस्य पहले ही बाकू के लिए रवाना हो चुके थे. उन्हें कथित तौर पर वापस बुला लिया गया है. यह दूसरी बार होगा जब सलमान दिशा के साथ काम करेंगे. पहली बार उन्होंने फिल्म 'भारत' के दौरान किया था.
फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए दिशा ने इंटरव्यू में कहा, ‘सलमान सर ने मुझसे पूछा कि क्या मैं फिल्म करना चाहूंगी. मैंने कहा, हां. मैंने इस फिल्म को करने के लिए इसलिए चुना क्योंकि इसमें सलमान सर थे और इसे प्रभु देवा सर निर्देशित कर रहे थे. साथ ही फिल्म की कहानी और मेरी भूमिका दमदार थी.'