नई दिल्ली:अभिनेता दिलजीत दोसांझ का दिल अब सिंगर डुआ लीपा पर आ गया है.
डुआ लीपा 'न्यू रुल्स' जैसे गानों के लिए फेमस हैं.
जब दिलजीत से पूछा गया क्या वह अब भी गैल गैडट के फैन हैं?
दिलजीत ने बताया, 'वह अच्छी है. मैं उसका फैन हूं. लेकिन अब मैं दुआ लीपा का फैन हूं.'
दिलजीत अक्सर काइली जेनर और गैल गैडट के तस्वीरों पर कमेंट करते नज़र आते थे.
दिलजीत से पूछा गया कि लीपा के साथ काम करना चाहते हैं? जो कि 'न्यू रुल्स' जैसे गानों के लिए फेमस हैं.