दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन पर वीडियो साझा कर अक्षय कुमार ने कही दिल की बात - sushant singh rajput death case

अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा करते हुए सुशांत सिंह राजपूत और बॉलीवुड के ड्रग्स के मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. साथ ही उन्होंने फैंस से अपील भी की है कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री को एक तराजू पर ना तौलें. सब एक जैसे नहीं होते हैं.

Drug problem exists in B'wood but not everyone is involved says Akshay Kumar
बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन पर अक्षय ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो साझा कर कही दिल की बात

By

Published : Oct 4, 2020, 12:28 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने शनिवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने फिल्म उद्योग पर लगे ड्रग्स मामले के आरोपों का बचाव किया और लोगों में फिर विश्वास जगाने का वादा किया.

अभिनेता ने वीडियो में कहा, "आज थोड़े भारी दिल से आपसे बात कर रहा हूं. पिछले कुछ हफ्तों में बहुत सी बातें आईं मन में कहने के लिए, लेकिन हर तरफ इतनी निगेटिविटी है कि समझ में नहीं आता है क्या, कितना और किससे बोलूं. देखिए स्टार्स भले ही हम कहलाते हैं लेकिन बॉलीवुड को आपने अपने प्यार से बनाया है. हम सिर्फ एक इंडस्ट्री नहीं हैं, हमनें फिल्मों के जरिए हमारे देश के कल्चर हमारी वैल्यूज को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाया है.

जब-जब हमारे देश की जनता के सेंटीमेंट्स की बात आई, आप लोग जैसे भी महसूस कर रहे थे, इतने सालों से फिल्मों ने उसे दिखाने की कोशिश की. चाहे वो एंग्रीयंगमैन वाला आक्रोश हो, या फिर करप्शन हो, गरीबी हो, बेरोजगारी हो हर इश्यू को सिनेमा ने अपने तरीके से दिखाने की कोशिश की.

उन्होंने व्यक्त करते हुए कहा, "ऐसे में अगर आज आपके सेंटीमेंट में गुस्सा है तो वो गुस्सा भी हमारे सर माथे पर. सुशांत सिंह राजपूत के अचानक निधन के बाद से ऐसे बहुत से इश्यूज सामने आए हैं. इन्होंने हमें भी उतना ही दर्द दिया है जितना आप सभी को. इन मुद्दों ने हमें अपने गिरेबान में झांकने को मजबूर किया है. हमारी फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी बहुत सी खामियों को देखने को मजबूर किया है जिन पर ध्यान जाना बहुत जरूरी है. जैसे नारकोटिक्स और ड्रग्स के बारे में आजकल बात हो रही है. मैं आज दिल पर हाथ रखकर कैसे आप लोगों से झूठ बोल दूं कि ये प्रॉब्लम एग्जिस्ट नहीं करती. जरूर करती है. वैसे ही जैसे ही हर इंडस्ट्री में और हर प्रोफेशन में होती होगी. पर हर प्रोफेशन का हर इंसान इसमें इंवॉल्व हो ऐसा नहीं हो सकता. ऐसे थोड़े होता है.

अक्षय ने कहा, "मुझे विश्वास है कि हमारी लॉ इंफोर्समेंट, अथॉरिटी और कोर्ट इस पर जो भी जांच, जो भी एक्शन ले रही है वो बिल्कुल सही होगा. और मैं ये भी जानता हं कि फिल्म इंडस्ट्री का हर इंसान उनके साथ पूरी तरह को-ऑपरेट करेगा. पर प्लीज हाथ जोड़कर कहता हूं कि ऐसा तो मत करो न पूरी इंडस्ट्री को एक ही बदनाम दुनिया जैसी नजरों के साथ देखने लगो. ये सही नहीं है. ये गलत है."

उन्होंने आखिरी में कहा, "मुझे पर्सनली हमेशा से मीडिया की ताकत में बहुत विश्वास रहा, अगर मीडिया सही मुद्दे सही वक्त पर न उठाए तो शायद बहुत से लोगों को न आवाज मिलेगी न इंसान. मैं मीडिया से रिक्वेस्ट करता हूं कि वो अपना काम, अपनी आवाज उठाना जारी रखे. लेकिन प्लीज थोड़ा सेंसिटिवली. क्योंकि एक निगेटिव न्यूज एक इंसान की बरसों की इज्जत और काम, कड़ी मेहनत को बर्बाद करके रख देगा.

अभिनेता ने लोगों को संदेश देते हुए कहा, "आखिर में लोगों से एक ही मैसेज ही यार आप सभी ने तो हमें बनाया है. आपका विश्वास जाने नहीं देंगे. अगर आपको कोई नाराजगी है तो हम और मेहनत करेंगे. आपका प्यार और विश्वास जीत कर रहेंगे. आप हैं तो हम हैं, बस साथ बनाए रखना."

पढ़ें : सुशांत केस : एम्स रिपोर्ट पर बोले मुंबई पुलिस आयुक्त, हमारी जांच पेशेवर थी

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details