मुंबई : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले से जुड़े ड्रग एंगल की जांच के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार ड्रग पैडलर अनुज केशवानी को 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
अधिकारियों ने सोमवार को यह जानाकरी दी. केशवानी एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए सबसे पहले लोगों में से एक है.
केशवानी और अन्य लोगों द्वारा किए गए और खुलासे के बाद, एनसीबी ने शहर के अन्य ड्रग डीलरों, पैडलर्स को पकड़ा था और अब तक लगभग 16 लोग एनसीबी की पकड़ में आ चुके हैं.
हाल ही में एनसीबी ने सात अन्य लोगों करनजीत सिंह आनंद, ड्वेन फर्नांडीस, संकेत पटेल, अंकुश अनरेजा, संदीप गुप्ता और आफताब फतेह अंसारी (सभी मुंबई से) और क्रिस कोस्टा (गोवा से) को गिरफ्तार किया.