दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कार से जा रहीं मुंबई, कहा-"घर आ रही हूं मां" - ऋषि कपूर

ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर लॉकडाउन के कारण नहीं पहुंच पाई थीं. वह अब कार से मुंबई जा रही हैं. जिसकी झलकी पेश करते हुए उन्होंने लिखा, "घर आ रही हूं मां".

Driving home ma, rishi kapoor daughter misses funeral, heads home by car
ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कार से जा रहीं मुंबई, कहा-"घर आ रही हूं मां"

By

Published : May 1, 2020, 6:26 PM IST

मुंबई : दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी, जो दिल्ली में रहती हैं, वह कोविड-19 के कारण चल रहे लॉकडाउन की वजह से अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकीं.

हालांकि अब वह मूवमेंट पास प्राप्त करने के बाद सड़क मार्ग से मुंबई जा रही हैं. रिद्धिमा ने एक वीडियो के माध्यम से सड़क मार्ग के जरिए अपने सफर की एक झलकी पेश की है.

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "घर आ रही हूं मां..मुंबई के लिए रास्ते में हूं." रिद्धिमा वीडियो कॉल के माध्यम से अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुई थीं.

दो सालों तक ल्युकेमिया से लड़ाई के बाद गुरुवार की सुबह को अपनी आखिरी सांस लेने वाले दिवंगत अभिनेता के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा था.

उन्होंने लिखा, "पापा आई लव यू, मैं हमेशा आपसे प्यार करती रहूंगी. मेरे सबसे मजबूत योद्धा, आपकी आत्मा को शांति मिले, मैं हर दिन आपके फेसटाइम कॉल को याद करूंगी."

उन्होंने आगे लिखा, "काश, मैं वहां आपको अलविदा कहने के लिए पहुंच पाऊं. जब तक हम दोबारा नहीं मिलते, तब तक के लिए आई लव यू पापा, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं - आपकी मुश्क."

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details