दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मोहनलाल की 'दृश्यम 2' ऑनलाइन हुई लीक - जीतू जोसेफ

मोहनलाल-स्टारर 'दृश्यम 2' पायरेसी वेबसाइट तमिल रॉकर्स पर लीक कर दी गई है. बहुप्रतीक्षित फिल्म शुक्रवार को डिजिटल रिलीज के कुछ ही घंटों के बाद पायरेसी वेबसाइट द्वारा लीक कर दी गई है.

Drishyam 2 leaks online within hours of release
मोहनलाल की 'दृश्यम 2' ऑनलाइन हुई लीक

By

Published : Feb 19, 2021, 1:42 PM IST

हैदराबाद : मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल-स्टारर 'दृश्यम 2' पायरेसी वेबसाइट तमिल रॉकर्स पर लीक कर दी गई है. बहुप्रतीक्षित फिल्म शुक्रवार को डिजिटल रिलीज के कुछ ही घंटों के बाद पायरेसी वेबसाइट द्वारा लीक कर दी गई.

'दृश्यम 2' 2013 की मलयालम हिट दृश्यम की सीक्वल है, जिसे बॉलीवुड में 2015 में देवगन और तब्बू के साथ बनाया गया था.

पढ़ें : दिशा पाटनी ने बेस्ट फ्रेंड की शादी से की खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट

जीतू जोसेफ द्वारा लिखित और निर्देशित 'दृश्यम 2' में मोहनलाल के अलावा मीना, सिद्दीकी, आशा सरथ, मुरली गोपी जैसे कई कलाकार हैं. आशीर्वाद सिनेमा के बैनर तले एंटनी पेरुम्बावूर ने 'दृश्यम 2' का निर्माण किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details