दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'औरतें, मर्दों से बहुत बेहतर हैंः आयुष्मान'

'ड्रीम गर्ल' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सुपरटैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना ने कहा कि 'लड़कियां, लड़कों से बहुत बेहतर होती हैं.'

dg

By

Published : Aug 13, 2019, 7:51 AM IST

Updated : Sep 26, 2019, 8:11 PM IST

मुंबईः सोमवार को आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का बहुत मजेदार ट्रेलर लॉन्च हुआ. लॉन्च इंवेट के दौरान एक्टर ने स्क्रीन पर औरत के किरदार को निभाने के लिए की गई तैयारियों के बारे में बात की.


'ड्रीम गर्ल' में आयुष्मान एक स्मॉल टाउन लड़के का किरदार निभा रहे हैं जो अलग-अलग औरतों की आवाज निकाल सकता है. ट्रेलर में अभिनेता साड़ी पहने सीता का भी रोल करते नजर आए.

पढ़ें- 'ड्रीम गर्ल' ट्रेलर लॉन्च: साड़ी में पहुंचे आयुष्मान तो खूब बजी सीटियां

औरतों जैसे कपड़े पहनने को लेकर बात करते हुए, 'अंधाधुंध' के एक्टर ने कहा, "इसमें बहुत मेहनत लगती है. मैं सोचता हूं कि लड़कियां, मर्दों से बहुत बेहतर जेंडर है, मैं मानता हूं. ड्रेस अप होने में जो मेहनत लगती है, इतना कि मुझे तैयार होने में घंटों लग जाते थे. साड़ी को पहन कर चलना भी आसान नहीं है."

जब आयुष्मान से पूछा गया कि उन्होंने महिला की आवाज निकलते समय औरत के किन पक्षों को शामिल किया, इसके जवाब में अभिनेता बोले, "बतौर जेंडर वो बस ज्यादा दयालु हैं. ज्यादा अटेच्ड हैं. मैं वैसे सामान्यीकरण में यकीन नहीं रखता ने लेकिन मुझे लगता है जब सबकुछ पर बात आती है तो मर्द और औरत बराबर हैं."

"बहुत से लोग हैं जो पूछते हैं कि फीमेल प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के साथ काम करना कैसा था, लेकिन मुझे दोनों बराबर लगते हैं. हां, लेकिन, मैं मानता हूं कि कुछ सामान्यीकरण हैं, जैसे कि वे ज्यादा दयालु और शांत हैं. ये वो गुण थे जो मैंने ऑनस्क्रीन कैरेक्टर करते समय अपने अंदर लाने की कोशिश की."

'ड्रीम गर्ल' भरपूर एनटरटेनमेंट वाली कॉमेडी-ड्रामा है, जिसे प्रोड्यूस कर रहीं हैं एकता कपूर. राज शांडिल्य द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 'ड्रीम गर्ल' 13 सितंबर को बिग स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.

Last Updated : Sep 26, 2019, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details