दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ड्रीम गर्ल ओपनिंग वीकेंडः आयुष्मान लगातार जीत रहे हैं बॉकस-ऑफिस की जंग - anu kapoor

आयुष्मान खुराना लगातार बॉक्स-ऑफिस किंग बनते जा रहे हैं. अभिनेता जो अपने करियर की ऊंचाइयों पर हैं और लगातार हिट्स पे हिट्स दिए जा रहे हैं, अपनी लेटेस्ट रिलीज 'ड्रीम गर्ल' से भी बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा रहे हैं.

dream girl

By

Published : Sep 16, 2019, 2:09 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 7:57 PM IST

मुंबईः आयुष्मान खुराना की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'ड्रीम गर्ल' दर्शकों के शानदार रिस्पॉन्स के साथ शुरू हुई थी और उसी तेजी के साथ दिन पर दिन बॉक्स-ऑफिस पर शानादार कमाई करती जा रही है.


10.05 के लाजवाब ओपनिंग के साथ शुक्रवार को शुरू हुई ड्रीम गर्ल ने अपने पहले वीकेंड खत्म होने के बाद कुल 44.57 करोड़ की कमाई की.

फिल्म ने शुक्रवार को 10.05 करोड़ कमाए थे, शनिवार को 16.42 करोड़ और वीकेंड पर 18.10 करोड़ कमाते हुए कुल 44.57 करोड़ की शानदार कमाई की.

फिल्म ने बेस्ट फर्स्ट वीकेंड की कमाई वाली फिल्मों से बेहतर पर्फोर्म किया, जिनमें 32.94 करोड़ के साथ 'राजी', 'स्त्री' 32.27 करोड़ और 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' 35.73 करोड़ जैसी फिल्में शामिल है.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर हैंडल पर कलेक्शन शेयर किया.विकी डोनर एक्टर ने फिल्म में सेडक्टिव टेली-कॉलर पूजा का किरदार निभाया है, आयुष्मान की अभी तक की बेस्ट ओपनिंग वाली फिल्म है.

पढे़ं- 'ड्रीम गर्ल' की पहले दिन की कमाई पर एकता ने आयुष्मान की 'पूजा' को कहा थैंक्स

तरण ने आयुष्मान की फिल्मों का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन की लिस्ट पोस्ट की जिसमें ड्रीम गर्ल पहले स्थान पर है.

  • 2019: ड्रीम गर्ल 44.57 करोड़
  • 2018: बधाई हो 45.70 करोड़(एक्सटेंटेड 4 डे वीकेंड)
  • 2019: आर्टिकल 15 20.04 करोड़
  • 2018: अंधाधुंध 15 करोड़
  • 2017: शुभ मंगल सावधान 14.46 करोड़
  • 2017: बरेली की बर्फी 11.52 करोड़


जबसे फिल्म के मेकर्स ने आयुष्मान के पूजा के कैरेक्टर का पोस्टर लॉन्च किया था, तब से ही दर्शकों में फिल्म को लेकर भारी उत्साह था.

आयुष्मान के अलावा फिल्म में अनु कपूर लीड एक्टर के पिता का रोल कर रहे हैं, जबकि नुसरत भरूचा हीरो की लेडीलव हैं.

एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस्ड ड्रीम गर्ल 13 सितंबर को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी.

Last Updated : Sep 30, 2019, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details