मुंबईः आयुष्मान खुराना की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'ड्रीम गर्ल' एक्टर के लिए उनके फिल्मी करियर में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है.
पहले के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए कॉमेडी से भरपूर फिल्म ने आयुष्मान की नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'बधाई हो' को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ड्रीम गर्ल के बॉक्स ऑफिस बिजनस को शेयर करते हुए खबर की जानकारी दी.
अपने ट्विटर पर क्रिटिक ने लिखा, '#ड्रीम गर्ल #बधाई हो के लाइफटाइम बिजनस को पार करते हुए आयुष्मान खुराना की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है... (सप्ताह 5) शुक्र 35 लाख, शनि 60 लाख, रविवार 75 लाख. टोटलः 139.70 करोड़. #इंडिया बिजनस.'
'ड्रीम गर्ल' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, बनीं आयुष्मान खुराना की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म - ड्रीम गर्ल
आयुष्मान खुराना की लगातार 6 सुपरहिट फिल्मों में से लेटेस्ट रिलीज हुई 'ड्रीम गर्ल' अभिनेता के करियर की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है.
dream girl
पढ़ें- आयुष्मान खुराना हैं 2020 के लिए एक्साइटेड!
राज शांडिल्य द्वारा डायरेक्टेड 'ड्रीम गर्ल' एक स्मॉल टाउन यंग बेरोजगार लड़के की कहानी है जो लड़की की आवाड बहुत अच्छे से निकाल लेता है जिसकी वजह से फिल्म में मजेदार मोड़ आते हैं.आयुष्मान के अलावा फिल्म में नुसरत भरूचा, अनु कपूर, विजय राज, अभिषेक बनर्जी, मंजोत सिंह, निधि बिष्ट, राजेश शर्मा और राज भंसाली भी अहम किरदारों में हैं.एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस्ड फिल्म 13 सितंबर, 2019 को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी.