मुंबई : कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में पूरा देश बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. जो कि सभी के सामने एक बहुत बड़ी आर्थिक समस्या बनकर खड़ी हो गई है.
ऐसे हालातों में बॉलीवुड इंडस्ट्री भी पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है और इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है.
इसी बीच बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ड्रीम गर्ल और फिल्म सोन चिड़िया में नजर आए एक्टर सोलंकी दिवाकर को अपने परिवार का पेट पालने के लिए फल बेचने का काम करना पड़ रहा है.
उनको लोग नाम से भले ही कम जानते हों, लेकिन फिल्मों में देखकर शायद आपको याद आ जाएगा.
लॉकडाउन की वजह से इन दिनों वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. इन दिनों उन्होंने अपने परिवार को पालने के लिए दिल्ली की सड़कों पर फल बेचना शुरू कर दिया गया.
लॉकडाउन के वजह से फिल्मों की शूटिंग रुक गई है, जिस वजह से उन्हें अब घर चलाने में बहुत दिक्कत हो रही हैं.
एक लीडिंग पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से मुझे अपनी और अपने परिवार की जरूरतों का ध्यान रखना है. मुझे मकान का किराया देना है और अपने परिवार का पेट भी पालना है. इसलिए मैंने फिर से फल बेचना शुरू कर दिया है.
वह अगली फिल्म में ऋषि कपूर के साथ एक छोटा सा रोल करने वाले थे लेकिन लॉकडाउन की वजह से न केवल शूटिंग रुक गई बल्कि वह भी दुनिया को अलविदा कह गए. सोलंकी ने कहा कि उन्हें इस बात का हमेशा अफसोस रहेगा कि वह उनके साथ अभिनय नहीं कर पाए.
सोलंकी पिछले 25 सालों से दिल्ली में रह रहे हैं. अपने परिवार के लिए उन्होंने मंड़ी जाकर फल बेचना शुरू कर दिया है.