मुंबईः आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'बाला' को लगातार कंट्रोवर्सी का सिलसिला चालू है. इसी कड़ी में पंजाबी म्यूजिक के पॉपुलर सिंगर डॉ. ज्यूस ने फिल्म के मेकर्स को उनका गाना 'डॉन्ट बी शाय' और 'कंगना' बिना क्रेडिट दिए इस्तेमाल करने के लिए खरी-खोटी सुनाई है.
डॉ. ज्यूस ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए फिल्म के मेकर्स को ओरिजिनल रहने की सलाह दी.
सिंगर ने अपने पोस्ट में लिखा, 'क्या तुम पे... ले रहे हो @sonymusicindia @maddockfilms @its_badshah @sonymusicuk @sachinjigarlive तुमने कब डॉन्ट बी शाय और कंगना कंपोज किया... इससे भी बड़ी बात तुम लोगों की मेरे पुराने हिट को बनाने और बिगाड़ने की हिम्मत कैसे हुई??? ओरिजिनल की जरूरत है मेरे वकील तुम्हें देखेंगे.'
पढ़ें- 'बाला' का पहला गाना रिलीज, गंजे लुक में बोले आयुष्मान 'शर्माओ मत'
इसके बाद के ट्वीट में पंजाबी गायक ने लिखा, '@its_badshah का सम्मान इस बात के लिए कम से कम फोन उठाया और डॉन्ट बी शाय की स्थिति के बारे में बताया.. मुझे तुमसे कोई दिक्कत नहीं है भाई... मेरी शोहरत मेरी ही रहेगी. @sonymusicindia यह आखिरी मिनट क्रेडिट देने वाली बात नहीं है... यह अभी भी पूरी तरह गलत है.'