मुंबई: देश में कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन में हर कोई अपने घर में कैद हो गया है. इस खालीपन को भरने के लिए सरकार ने दर्शकों को फिर रामायण और महाभारत जैसे शो दिखाने शुरू कर दिए जिससे लोगों का मन बहल सके. सरकार का ये प्रयास काफी सफल साबित हुआ है और दूरदर्शन की टीआरपी में भी जबरदस्त इजाफा देखा गया है. लेकिन इस बीच एक ट्विटर यूजर ने दूरदर्शन पर एक आरोप लगा दिया. हालांकि इसका जवाब भी चैनल की तरफ से दे दिया गया है.
दरअसल, एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'इस ट्वीट के लिए मैं माफी चाहूंगी. लेकिन दूरदर्शन रामायण को मोजर बेयर डीवीडी के जरिए चला रहा है वो भी वॉटरमार्क के साथ.'
इन आरोपों पर दूरदर्शन के सीईओ शशि शेखर ने ट्वीट कर जवाब दिया. उन्होंने ट्वीट किया, 'ये दूरदर्शन का तो नहीं लग रहा. कृप्या अपने सोर्स को दोबारा चेक करें.'