मुंबई: बीते दिनों ही रिलीज हुई फिल्म 'ड्रीम गर्ल' से लोगों के दिलों पर छाने के बाद अब एक्टर आयुष्मान खुराना एक बार फिर आगामी फिल्म 'बाला' से सभी को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. जिसे खासा पसंद भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में फिल्म का पहला गाना भी आउट हो गया है.
'डोंट बी शाय' नाम से रिलीज हुए 3 मिनट के इस गाने में आयुष्मान कभी गंजे तो कभी विग में नजर आ रहे हैं. उनके साथ यामी गौतम और भूमि पेडनेकर भी थिरकती दिखाई दे रही हैं.
'बाला' का पहला गाना रिलीज, गंजे लुक में बोले आयुष्मान 'शर्माओ मत' - Yami Gautam Bala
आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'बाला' का गाना 'डोंट बी शाय' रिलीज हो गया है. जो काफी मजेदार नजर आ रहा है. गाने को आवाज दी है बादशाह ने. कॉमेडी फिल्म 'बाला' 7 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Read More: आयुष्मान की पत्नी की कैंसर पोस्ट से असहमत हैं शाहरुख, कहा- 'सोशल मीडिया पर इमोशंस शेयर करना सही नहीं मानता'
इस गाने को रैपर बादशाह, शाल्मली खोलगड़े, गुरदीप मेहंदी और सचिन-जिगर ने मिलकर गाया है. गाने को कंपोज किया है सचिन-जिगर ने. इसके लिरिक्स लिखे हैं मेल्लो डी और बादशाह ने. बादशाह तो गाने में नजर भी आ रहे हैं.
गंजेपन की समस्या और उस पर समाज की सोच पर बनी फिल्म 'बाला' दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है. पहले यह फिल्म 12 नवबंर को रिलीज होनी थी लेकिन अब यह 7 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.