मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'डॉन' ने आज यानि मंगलवार को 14 साल पूरा कर लिया है. फिल्म के निर्देशक फरहान अख्तर ने फिल्म को याद करते हुए अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का प्रसिद्ध डायलॉग शेयर किया.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. डॉन को याद रखने की जरुरत नहीं क्योकि डॉन को भूल जाना नामुमकिन है.डॉन के 14 साल."
फरहान अख्तर के इस ट्वीट पर निर्माता रितेश सिधवानी ने भी रिएक्शन दिया है. रितेश सिधवानी ने ट्विटर पर लिखा, "14 साल हो गये, पर अभी भी शूटिंग का हर दिन मुझे याद है, बहुत ही खूबसूरत यादें. टीम को वर्चुअल हग और बहुत सारा प्यार."
इस ट्वीट पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और साथ ही 'डॉन' की अगली किस्त लाने की मांग भी कर रहे हैं.