श्रीदेवी को मिस नहीं करने के सवाल पर रो दिए बोनी कपूर, कहा- 'नामुमकिन है' - Janhvi Kapoor
श्रीदेवी को याद करते हुए बोनी कपूर हाल ही में एक चैट शो में रो पड़े. 24 फरवरी, 2018 को, दिग्गज अभिनेत्री की 54 साल की उम्र में दुर्घटनावश बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी.
मुंबई: इस बात को एक साल से ज्यादा हो गया है जब बॉलीवुड ने श्रीदेवी के रूप में एक अनमोल रत्न को खो दिया था. आज भी उनके दोस्तों से लेकर फैंस और परिवार के लोग उन्हें हर पल याद करते हैं. अभिनेत्री के असामयिक निधन से सभी को गहरा सदमा लगा था, खासकर उनके पति बोनी कपूर को.
हाल ही में बोनी कपूर उन्हें याद करते हुए एक चैट शो पर रो पड़े. जानकारी के मुताबिक, बोनी कपूर एक इंटरव्यू का हिस्सा बने थे जहां उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी चीजों और श्रीदेवी को लेकर बात की. इस दौरान उनसे श्रीदेवी से जुड़ा सवाल किया गया.
बोनी से पूछा गया कि क्या कभी ऐसा पल भी आता है जब उन्हें श्रीदेवी की याद न आती हो? यह सवाल सुनते ही बोनी कपूर रुआंसे हो गए और उन्होंने जवाब दिया कि ऐसा होना नामुमकिन है.