तिरुवनंतपुरम : फिल्म 'ब्लैक सैंड' ने शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी सेक्शन के तहत 2021 ऑस्कर पुरस्कारों के लिए क्वालीफाई किया है. सोहन रॉय ने इसका निर्देशन किया है और एराइज टेलीकॉस्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले सोहन रॉय ने इसका निर्माण किया है.
कंपनी ने गुरुवार को यहां जारी एक बयान में कहा, 'ब्लैक सैंड' उन 114 फिल्मों में से एक है, जिन्हें इस श्रेणी में चुना गया.
डॉक्यूमेंट्री में केरल स्थित कोल्लम जिले के अलाप्पाद में रेत खनन से होने वाली अपूरणीय क्षति के बारे में बताया गया है.