दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव : बापू और सत्यजीत रे पर बनी डॉक्यूमेंट्री का होगा प्रदर्शन - Satyajit Ray nyiff

न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव के 21वें संस्करण के दौरान महात्मा गांधी और सत्यजीत रे पर बनीं डॉक्यूमेंट्री समेत 58 फिल्में दिखाई जाएंगी. महोत्सव का आयोजन अगले महीने किया जाएगा.

न्यूयॉर्क
न्यूयॉर्क

By

Published : May 28, 2021, 5:52 PM IST

न्यूयॉर्क : न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव (एनवाईआईआईएफ) के 21वें संस्करण के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और मशहूर फिल्मकार सत्यजीत रे पर बनीं डॉक्यूमेंट्री समेत 58 फिल्में दिखाई जाएंगी. महोत्सव का आयोजन अगले महीने डिजिटल माध्यम से किया जाएगा.

इंडो-अमेरिकन आर्ट्स काउंसिल (आईएएसी) 4 से 13 जून के बीच इस महोत्सव का आयोजन करेगा. महामारी के चलते लगातार दूसरी बार इस महोत्सव का आयोजन डिजिटल माध्यम से किया जा रहा है.

रमेश शर्मा द्वारा निर्देशित 'अंहिसा गांधी: द पावर ऑफ पावरलेस' और अजितेश शर्मा की 'वॉम्ब: वुमेन ऑफ माइ बिलियंस' महोत्सव में आकर्षण का केन्द्र होंगी.

रमेश शर्मा ने साल 2019 में महात्मा गांधी 150वीं जयंती के मौके पर 'अंहिसा गांधी: द पावर ऑफ पावरलेस' बनाने का फैसला लिया था.

इसे भी पढ़ें :अमर्त्य सेन को सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में स्पेन का सर्वोच्च पुरस्कार

महोत्सव में दुनियाभर में मशहूर फिल्मकार, लेखक, चित्रकार व संगीतकार सत्यजीत रे की जन्मशताब्दी के मौके पर 'द म्यूजिक ऑफ सत्यजीत रे' डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी, जो 1984 में बनी थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details