दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

NCP नेता नवाब मलिक के आरोपों पर बोले समीर वानखेड़े के पिता, मेरा नाम ज्ञानदेव है दाउद नहीं - मेरा नाम ज्ञानदेव है दाउद नहीं

क्रूज ड्रग्स पार्टी में आर्यन खान व अन्य लोगों की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी की कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े से जुड़े कई चौंकाने वाले दावे किए हैं. इसी बीच समीर के पिता ने कहा है कि उनका नाम दाऊद नहीं, बल्कि ज्ञानदेव है. जानिए क्या है पूरा मामला

ज्ञानदेव वानखेड़े
ज्ञानदेव वानखेड़े

By

Published : Oct 25, 2021, 10:58 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 6:03 AM IST

मुंबई :आर्यन खान ड्रग्स मामले में चर्चित मुंबई एनसीबी जोनल ऑफिसर समीर वानखेड़े भी जांच के दायरे में आ गए हैं. एनसीबी नेता नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आर्यन खान मामले में घूस लेने के आरोप लगाए हैं. मलिक ने समीर के नाम का कथित सर्टिफिकेट भी जारी कर उन्हें समीर दाउद वानखेड़े बताया है. इस पूरे मामले पर अब समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानेश्वर वानखेड़े का बयान आया है. समीर के पिता ने नवाब मलिक के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

एनसीबी जोनल ऑफिसर समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने कहा, 'मेरा नाम ज्ञानदेव है ना कि दाउद, मेरा नाम कभी भी डेविड भी नहीं था, बचपन से मेरा नाम ज्ञानदेव कच्रुचि वानखेड़े है, स्कूल, कॉलेज और यहां तक कि एलएलबी और रिटायरमेंट में भी मेरा नाम ज्ञानदेव है.'

एनसीबी जोनल ऑफिसर समीर वानखेड़े ने कहा, 'मेरा नाम ज्ञानदेव है ना कि दाउद, मेरा नाम कभी डेविड भी नहीं था, बचपन से मेरा नाम ज्ञानदेव कच्रुचि वानखेड़े है, स्कूल, कॉलेज यहां तक एलएलबी और रिटायरमेंट में भी मेरा नाम ज्ञानदेव है.'

उन्होंने आगे कहा, 'मेरा दाऊद नाम से कोई लेना-देना नहीं है. मुझे नहीं पता किसी दाऊद नाम से कैसे फर्जी दस्तावेज बनाये गये हैं. जो आरोप लगाये गये हैं वे पूरी तरह निराधार और गलत हैं.'

ज्ञानदेव वानखेड़े

बता दें, इस कथित दस्तावेज के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद समीर वानखेड़े ने एक प्रेस रिलीज जारी किया, जिसमें उन्होंने यह कहा है कि उनके परिवार की गोपनीयता को भंग किया जा रहा है और बिना वजह उनपर और उनके परिवार पर अपमानजनक टिप्पणी की जा रही है.

कथित सर्टिफिकेट

समीर वानखेड़े ने अपने पूरे परिवार का ब्यौरा इस रिलीज में दिया है और बताया है कि उनके पिता हिंदू हैं और मां मुसलमान थीं. उनका परिवार एक बहुधर्मी परिवार है और वे धर्मनिरपेक्ष परिवार से हैं. वहीं, इस मामले में राज्य सरकार हस्तक्षेप कर सकती है.

ये भी पढे़ं : ड्रग्स मामला : समीर वानखेड़े ने किया अदालत का रुख, नवाब मलिक ने लगाए बड़े आरोप

Last Updated : Oct 26, 2021, 6:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details