मुंबई :आर्यन खान ड्रग्स मामले में चर्चित मुंबई एनसीबी जोनल ऑफिसर समीर वानखेड़े भी जांच के दायरे में आ गए हैं. एनसीबी नेता नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आर्यन खान मामले में घूस लेने के आरोप लगाए हैं. मलिक ने समीर के नाम का कथित सर्टिफिकेट भी जारी कर उन्हें समीर दाउद वानखेड़े बताया है. इस पूरे मामले पर अब समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानेश्वर वानखेड़े का बयान आया है. समीर के पिता ने नवाब मलिक के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
एनसीबी जोनल ऑफिसर समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने कहा, 'मेरा नाम ज्ञानदेव है ना कि दाउद, मेरा नाम कभी भी डेविड भी नहीं था, बचपन से मेरा नाम ज्ञानदेव कच्रुचि वानखेड़े है, स्कूल, कॉलेज और यहां तक कि एलएलबी और रिटायरमेंट में भी मेरा नाम ज्ञानदेव है.'
एनसीबी जोनल ऑफिसर समीर वानखेड़े ने कहा, 'मेरा नाम ज्ञानदेव है ना कि दाउद, मेरा नाम कभी डेविड भी नहीं था, बचपन से मेरा नाम ज्ञानदेव कच्रुचि वानखेड़े है, स्कूल, कॉलेज यहां तक एलएलबी और रिटायरमेंट में भी मेरा नाम ज्ञानदेव है.'