पणजीः देश में चल रहे नागरिकता संशोधन एक्ट(सीएए) के खिलाफ आंदोलनों के बीच इंटरनेशनल आर्टिस्ट डीजे स्नेक ने भारतीयों से प्यार बांटने और अपने बीच शांति कायम रखने की अपील की है.
शुक्रवार को सनबर्न म्यूजिक फेस्टिवल 2019 में अपनी परफॉरमेंस के दौरान, स्नेक ने साफ तौर पर सीएए का जिक्र न करते हुए, लोगों से साथ रहने की अपील की.
डीजे ने कहा, 'आई लव यू इंडिया... पूरी दुनिया आपको देख रही है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां से हैं... आप नॉर्थ से हैं या साउथ से... आपका धर्म क्या है... कोई फर्क नहीं पड़ता... बस साथ और एकजुट रहिए... तो टीवी, रेडियो और कोई पॉलिटिशियन जो कुछ कह रहा है, उसकी मत सुनिए. सिर्फ प्यार और शांति फैलाइए.'
स्नेक फिलहाल इंडिया में तीन दिनों के मेगा ईडीएम फेस्टिवल के लिए टूर पर हैं. डीजे ने पहले दिन के फेस्टिवल को बड़ी सुर्खियों के साथ समाप्त किया.