हैदराबाद : एक्ट्रेस दीया मिर्जा अक्सर फिल्मों में दिखाई जाने वाली महिलाओं और महिला पात्रों के बारे में अपनी राय रखती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में इस बात पर अपने विचार व्यक्त किए हैं कि कैसे 50 की उम्र पार कर चुके एक्टर अपने से आधी उम्र के एक्ट्रेस के साथ काम करते हैं.
एक लीडिंग पोर्टल को इंटरव्यू देते हुए दीया मिर्जा ने कहा कि बड़ी उम्र के ऐक्टर को टीनएजर ऐक्ट्रेस के साथ रोमांस करता देख अजीब लगता है.
दीया का कहना है कि यह इंडस्ट्री मेल डॉमिनेटिड है. ज्यादा उम्र के एक्टर अपना करियर को और बढ़ाने के लिए छोटी उम्र की एक्ट्रेस के साथ कास्ट होना पसंद करते हैं. यह अजीब है कि एक 50 साल का एक्टर 19 साल की लड़की के साथ काम कर रहा है.
दीया ने नीना गुप्ता की तारीफ की है कि कैसे वह बाकी एक्ट्रेस के लिए मिसाल साबित हो रहीं हैं. पर उनका यह भी कहना है कि कई एक्ट्रेस हैं जो अभी भी बढ़ती उम्र के साथ स्ट्रगल कर रही हैं क्योंकि उनपर कोई कहानी नहीं लिखी जा रही है.
पढ़ें : ऋचा चड्ढा और पकंज त्रिपाठी की फिल्म 'शकीला' का ट्रेलर रिलीज
नीना गुप्ता की तारीफ करते हुए दीया ने कहा- नीना गुप्ता जी ने खुलकर सभी को कहा था कि मैं एक एक्टर हूं मुझे अपनी नौकरी से प्यार है प्लीज मुझे कास्ट करो. शुक्रि है कुछ फिल्ममेकर्स ने उन्हें कास्ट करने का फैसला लिया. लेकिन कई एक्ट्रेस हैं जो अभी भी बढ़ती उम्र के साथ स्ट्रगल कर रही हैं क्योंकि उनपर कोई कहानी नहीं लिखी जा रही है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हे आखिरी बार अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ में देखा गया था, जो इस साल की शुरुआत में रिलीज़ हुई थी. वह जल्द वह 'वाइल्ड डॉग' में नजर आयेंगी.