मुंबई :बॉलीवुडअभिनेत्री दिव्या दत्ता का कहना है कि नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई वैश्विक स्तर पर हर युवा लड़की के लिए सबसे प्रेरणादायक शख्सियतों में से एक हैं, जो असमानता के खिलाफ खड़े होने की इच्छा रखती हैं.
फिल्म 'गुल मकाई' में मलाला की मां का किरदार निभाने वाली दिव्या ने कहा, मलाला यूसुफजई उन युवा लड़कियों के लिए एक जीवंत उदाहरण हैं, जो सभी असमानताओं के खिलाफ उठ खड़े होने की ख्वाहिश रखती हैं.
मैं हमेशा से ही अपनी बच्चियों को सशक्त बनाने के लिए बहुत बड़ी समर्थक रही हूं.