हैदराबाद :International Daughters Day 2021: आज विश्वभर में इंटरनेशनल डॉटर्स डे मनाया जा रहा है. हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार को बेटियों के नाम यह दिन मनाया जाता है. इस साल 26 सितंबर को इंटरनेशनल डॉटर्स डे मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर जानेंगे उन बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बारें में, जो तलाकशुदा हैं और खुद के दम पर ही अपनी बेटियों का पालन-पोषण कर रही हैं.
करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर और समायरा कपूर 90 के दशक की सफल अभिनेत्रियों में से एक करिश्मा कपूर ने भी कई हिट फिल्में दी हैं. करिश्मा, कपूर खानदान के दो फिल्मी सितारे रणधीर कपूर और बबीता कपूर की बड़ी बेटी हैं. करिश्मा ने हिट करियर के बीच ही साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी रचाई थी. फिल्मों की तरह उनका परिवारिक सफर सफल नहीं रहा और साल 2016 में वह पति से अलग हो गईं. इस शादी से करिश्मा को दो बच्चे हैं. बेटी समायरा और कियान राज कपूर. करिश्मा अब तलाक ले बच्चों को खुद पाल रही हैं.
ये भी पढे़ं : अक्षय कुमार ने बेटी नितारा को बर्थडे विश कर लाडली के कंधों पर ला दी ये बड़ी जिम्मेदारी
अमृता सिंह
अमृता सिंह और सारा अली खान 80 के दशक की खूबसूरत और हिट अभिनेत्री अमृता सिंह भी उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो तलाक के बाद शादी ना कर बच्चों के लालन-पालन में लग गईं. मशहूर अभिनेत्री सारा अली खान उनकी ही परवरिश हैं. अमृता सिंह और सैफ अली खान ने साल 1991 में शादी की थी. शादी के 13 साल बाद सैफ और अमृता का साल 2004 में तलाक हो गया. तब से दोनों बच्चे इब्राहिम अली खान और सारा अली खान मां अमृता के साथ ही रहते हैं.
श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी और पलक चौधरी मशहूर टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी आज भी अभिनय की दुनिया का लोकप्रिय चेहरा है. श्वेता तिवारी दो शादी कर चुकी हैं, लेकिन उनकी दोनों ही शादी असफल रही हैं. श्वेता ने पहली शादी (1998-2012) राजा चौधरी से की थी. वहीं, दूसरी शादी (2013) अभिनव कोहली से की. श्वेता के एक बेटी पलक चौधरी है और बेटा रियांश कोहली है. श्वेता 40 साल की हैं और बच्चों का खुद ध्यान रख रही हैं. श्वेता ने अपने राजा और अभिनव दोनों ही पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा चुकी हैं.
महिमा चौधरी
महिमा चौधरी और अर्याना चौधरी शाहरुख खान स्टारर सुपरहिट फिल्म 'परदेस' से बॉलीवुड में दस्तक देने वाली खूबसूरत अभिनेत्री महिमा चौधरी (48) भी आज तलाकशुदा जिंदगी जी रही हैं. उन्होंने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी रचाई थी. वहीं, सात साल बाद महिमा पति बॉबी से अलग हो गईं. इस शादी से महिमा चौधरी को एक बेटी अर्याना चौधरी हैं, जिनकी उम्र आज 15 साल है. महिमा अकेले ही बेटी अर्याना का पालन-पोषण कर रही हैं.
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन दोनों बेटियों के साथ 90 के दशक की एक और खूबसूरत अभिनेत्री और मिस यूनीवर्स सुष्मिता सेन आज 45 साल की हो रही हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती के आगे न्यूकमर एक्ट्रेस आज भी पानी भरती हैं. सुष्मिता ने अभी तक शादी नहीं की हैं, लेकिन वह गोद लिए दो बच्ची रीनी और अलिशा सेन को पाल रही हैं. बता दें, सुष्मिता सेन 24 साल की जब उन्होंने बच्ची को गोद लिया था. सुष्मिता के इस कदम की चारों ओर खूब तारीफ हुई थीं. आज भी सुष्मिता दोनों बच्चियों को मां से ज्यादा प्यार देती हैं.
ये भी पढे़ं : International Daughters Day: बॉलीवुड सुपरस्टार्स की इन बेटियों को पहचानते हैं आप?