दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दिशा सालियान का शव नग्न नहीं मिला : मुंबई पुलिस - disha salians body was not found naked

सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में जांच के बाद मुंबई पुलिस ने उनके शव के नग्न होने की खबरों को खारिज कर दिया है. अधिकारी ने कहा कि घटना के बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव का 'पंचनामा' किया.

disha salians body was not found naked says Mumbai Police
दिशा सालियान का शव नग्न नहीं मिला : मुंबई पुलिस

By

Published : Aug 9, 2020, 7:45 PM IST

मुंबई : मुंबई पुलिस ने रविवार को उन खबरों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रह चुकीं दिशा सालियान का पार्थिव शरीर बिना कपड़ों के मिला था.

मुंबई के पुलिस उपायुक्त विशाल ठाकुर ने कहा, "दिशा सालियन की बॉडी पर कपड़े न होने की खबरें झूठी हैं."

उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का 'पंचनामा' किया. उस समय दिशा के माता-पिता भी मौके पर थे.

बता दें कि दिशा सालियान की मौत आठ जून को मुंबई की एक इमारत के 14वें माले से गिरकर हुई थी. इसके छह दिन बाद ही सुशांत को उनके बांद्रा के फ्लैट में मृत पाया गया. इन दोनों घटनाओं ने बॉलीवुड के साथ ही राजनीतिक गलियारों में भी खलबली मचा दी.

शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पहले मैनेजर दिशा सालियन ने आत्महत्या की थी। दोनों मामले पूरी तरह से अलग हैं, लेकिन राजनीतिक नेता अपने लाभ के लिए दो खुदकुशी के मामलों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, "भाजपा के एक नेता ने आरोप लगाया है कि दिशा सालियन के साथ दुष्कर्म किया गया और उनकी हत्या कर उन्हें एक इमारत से गिरा दिया गया. यह उनके दुखी परिवार के सदस्यों के प्रति बड़ा असंवेदनशील है."

शिवसेना नेता ने कहा कि सालियन के परिवार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि उनकी बेटी के बारे में दुष्कर्म-हत्या का पहलू गलत है.

एक टीवी साक्षात्कार में दिशा के माता-पिता सतीश और वासंती सालियन ने उनकी बेटी के गर्भवती होने, दुष्कर्म या हत्या करने की सभी अटकलों को खारिज कर दिया और कहा कि मुंबई पुलिस ने उन्हें सारे रिकॉर्ड दिखाए हैं.

पढ़ें : बादशाह ने 72 लाख में खरीदे करोड़ों फेक फॉलोअर्स : मुंबई पुलिस

उन्होंने यह भी कहा कि जब मुंबई पुलिस अच्छा काम कर रही है, तब उनके लिए मीडिया द्वारा अपनी बेटी को बदनाम करते दिखाना व्यथित करने वाला है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details