दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एकता कपूर की बॉयोपिक से सामने आया दिशा का फर्स्ट लुक, कहा- 'जय माता दी' - disha play ekta kapoor biopic

अभिनेत्री दिशा पाटनी की अपकमिंग मूवी से उनका फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इस लुक में वह एकता कपूर की तरह नजर आ रही हैं. यह फिल्म एकता कपूर की बॉयोपिक है, जिसकी शूटिंग शुरु हो चुकी है.

Courtesy: Social Media

By

Published : Oct 26, 2019, 10:01 AM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी की अपकमिंग मूवी 'कटीना' से दिशा का पहला लुक सामने आ चुका है. वह इस समय चंडीगढ़ में हैं जहां उन्होंने अपनी अपकमिंग मूवी की शूटिंग शुरू कर दी है. एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर दिशा की एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह एकता कपूर जैसे लुक में नजर आ रही हैं. हाथ में खूब सारी रिंग और ब्रेसलेट पहने दिशा हाथ जोड़े दिख रही हैं. एकता ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'कटीना का सब को जय माता दी.'

पढ़ें: इंडियन सुपर लीग में जमकर नाचे टाइगर-दिशा, फैंस ने कहा-'वन्स मोर'

यह फिल्म राज शांडिल्य द्वारा लिखी गई है और एकता कपूर ने अपने होम बैनर बालाजी मोशन पिक्चर्स के तहत बनाई है. फिल्म के बारे में बात करते हुए, एकता ने मिड डे से कहा था, 'दिशा की यूथ फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है और मैं किसी और के बारे में नहीं सोच सकती जो यह रोल बेहतर तरीके से कर सकती.' फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि यह एकता कपूर के लाइफ पर बेस्ड है. फिल्म में दिशा का लुक और टाइटल देखकर तो ऐसा ही लगता है कि फिल्म में एकता कपूर की झलकियां दिखेंगी. एकता कपूर के सीरियल के नाम के से ही शुरू होते हैं.

'कटीना' के बारे में बात करते हुए, एकता ने यह भी कहा था, 'अगर हम एक नियमित फिल्म 'पुरुष-केंद्रित' नहीं कहते हैं, तो हम उन सभी फिल्मों को महिला केंद्रित क्यों कहते हैं जिसमें महिलाएं केंद्र में होती हैं' यह एक क्रैकिंग कॉमेडी फिल्म है.'

इस फिल्म में दिशा के अलावा मोहित सूरी भी नजर आएंगे. इसके अलावा दिशा मलंग फिल्म में नजर आने वाली हैं जिसमें आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और कुणाल केमू में दिखाई देंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details