मुंबईः अभिनेत्री दिशा पाटनी एक एक्टिव सोशल मीडिया यूजर हैं, उन्होंने शनिवार को अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया. दिशा ने कहा कि वह अपने चैनल पर बिना फिल्टर की हुई बातें और कंटेंट अपलोड करेंगी, जो अलग-अलग टॉपिक्स पर होगा और ज्यादातर उनके मूड पर निर्भर करेगा.
दिशा पाटनी का 'मूड' बनेगा उनके यूट्यूब चैनल का कंटेंट! - दिशा पाटनी
बॉलीवुड की ग्लैम-गॉर्जियस डीवा दिशा पाटनी ने शनिवार को अपना ऑफिशियल यूट्यूब चैनल 'दिशा पाटनी यूट्यूब चैनल' लॉन्च किया. चैनल के कंटेंट का सोर्स उनके मूड पर डिपेंड करेगा.
![दिशा पाटनी का 'मूड' बनेगा उनके यूट्यूब चैनल का कंटेंट!](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4448924-1061-4448924-1568549122925.jpg)
दिशा ने आइएनएस को बताया, 'मुझे लगता है कि हर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म का अपना महत्व है. उदाहरण के लिए, फेसबुक पर हम अपने दोस्तों से कनेक्ट रहते हैं वहीं इंस्टाग्राम देखने में अच्छा लगता है जहां लोग अपनी बेस्ट फोटोज और वीडियोज दिखाते हैं. मैं झूठ नहीं बोलूंगी मैं भी अपलोड करने के लिए अपनी बेस्ट पिक्चर चुनती हूं.'
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'तो, मैंने अपना यूट्यूब चैनल खोलने की सोची जहां मैं लोगों को अपना वह साइड दिखा सकूं जो लोगों ने अभी तक नहीं देखा है और मेरे फैंस मुझे और बेहतर तरीके से जान सके... जहां मैं कैंडिंड वीडियोज बना सकूं बिना परवाह किए कि वह पर्फेक्ट हैं कि नहीं क्योंकि उसके लिए मेरे पास इंस्टाग्राम है.'
पढे़ं- दिशा-टाइगर के रिश्ते को लेकर एक्टर की बहन ने कह दी ये बात
फिटनेस फ्रीक दिशा पाटनी इससे संबंधित भी कुछ न कुछ कंटेंट अपने चैनल पर अपलोड करती रहेंगी.सोशल मीडिया पर हमेशा छाई रहने वाली अभिनेत्री ने यह भी बताया कि उनके पास सोशल मीडिया के लिए टाइम है लेकिन यही उनकी जिंदगी नहीं है.अभिनेत्री ने कहा, 'सोशल मीडिया मेरी जिंदगी का हिस्सा है. बिलकुल मैं इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर एक्टिव रहती हूं, लेकिन मैं खुद को हमेशा याद दिलाती रहती हूं कि इंटरनेट के बाहर भी एक दुनिया है और मैं अपने टाइम में बैलेंस क्रिएट करती हूं.'