हैदराबाद : बॉलीवुड के लिटिल सुपरहीरो टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ 21 जनवरी को अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उन्हें उनके भाई टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस दिशा पटानी ने जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दी हैं. वहीं, दिशा ने सोशल मीडिया पर कृष्णा संग अपना एक वीडियो भी साझा किया है. इस वीडियो में दोनों जिम में हैं. इस वीडियो के कैप्शन में दिशा ने कृष्णा को जन्मदिन की बधाई दी है.
कृष्णा भले ही लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. वह अपने भाई टाइगर की तरह जिम लवर हैं और आए दिन अपनी फिटनेस के वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस संग साझा करती रहती हैं.
इस कड़ी में कृष्णा ने अपने जन्मदिन की छह तस्वीरे भी साझा की हैं, जिसमें वह अपना बर्थडे केक काटती दिख रही हैं. एक तस्वीर में वह अपनी मां आयशा के साथ भी दिख रही हैं. कृष्णा श्रॉफ ने कैप्शन में लिखा है, 'बर्थडे इवनिंग'. उनकी इन तस्वीरों पर उनके भाई और एक्टर टाइगर श्रॉफ ने कमेंट करते हुए रेड हार्ट इमोजी बनाया है. इन तस्वीरों पर दिशा ने कृष्णा को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे किशू'.