मुंबई : दिशा पाटनी आगामी एक्शन थ्रिलर 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' में सलमान खान के साथ नजर आएंगी, जो ईद पर डिजिटल रूप से पे पर व्यू पर रिलीज होगी. 2019 में आई फिल्म 'भारत' में सलमान के साथ काम कर चुकी दिशा का कहना है कि सुपरस्टार के डांस को देखकर हमेशा खुशी होती है.
फिल्म में उनके बहुचर्चित डांस नंबर 'सीटी मार' को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, जिसे 26 अप्रैल को यूट्यूब पर आधिकारिक तौर पर रिलीज किए जाने के बाद 110 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. दिशा कहती है कि उन्हें सलमान के साथ साथ फिल्म के निर्देशक प्रभु देवा ने भी काफी अच्छा गाइडेन्स दिया है.