हैदराबाद : बॉलीवुड के लिटिल सुपरहीरो टाइगर श्रॉफ 2 मार्च को अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर एक्टर के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. वहीं, टाइगर श्रॉफ की खास दोस्त, रूमर्ड गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने एक्टर को अपने अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. दिशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ को दिल खोलकर बर्थडे विश किया है.
दिशा ने दिल खोलकर किया विश
दिशा ने अपने इंस्टाग्राम पर टाइगर के बर्थडे पर एक एक्टर की एक वीडियो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाई दी हैं. दिशा ने जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, 'मेरे बेस्ट फ्रेंड को जन्मदिन मुबारक, अपनी कड़ी मेहनत से हम जैसे लाखों को लोगों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद, आप बहुत ही सुंदर हैं, टाइगर श्रॉफ.