हैदराबाद :दिशा पाटनी का बॉलीवुड में अपना अलग स्टाइल और रुतबा है. फिटनेस के मामले में तो दिशा किसी भी एक्ट्रेस से पीछे नहीं हैं. रही बात उनके अभिनय और स्टंट की, तो उसके बारे में कौन नहीं जानता. दिशा सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़ी हीं इसलिए हैं ताकि वह अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने डांस और स्टंट से उन्हें अपना दिवाना बना सके. अब दिशा ने इस कड़ी में एक और वीडियो साझा किया है, जिसे फैंस का जमकर प्यार मिल रहा है.
सोशल मीडिया पर पसंद किए जा रहे दिशा के इस वीडियो को देखकर फैंस को टाइगर श्रॉफ की याद रही है. वीडियो में दिशा का अलग ही स्टाइल दिख रहा है. वीडियो में दिशा बड़े ही शानदार तरीके से फ्लाइंग किक करते हुए दिख रही हैं. गौर से देखा जाए तो उनके इस स्टाइल में टाइगर की झलग साफ देखने को मिल रही है.
दरअसल, इस वीडियो को दिशा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. दिशा ने यह वीडियो जिम में रिकॉर्ड किया है. यह पहली बार नहीं जब दिशा ने अपने वर्कआउट स्टेशन से वीडियो शेयर किया है. बस इस बार दिशा ने फैंस को अपने नये टैलेंट से रूबरू कराया है. अब जब फैंस के अकाउंट तक यह वीडियो पहुंचा तो लाइक की झड़ी लग गई.