दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

टाइगर श्रॉफ से दो कदम आगे निकलीं दिशा पाटनी, ये वीडियो देख घूम जाएगा सिर

सोशल मीडिया पर पसंद किए जा रहे दिशा के इस वीडियो को देखकर फैंस को टाइगर श्रॉफ की याद रही है. वीडियो में दिशा का अलग ही स्टाइल दिख रहा है. वीडियो में दिशा बड़े ही शानदार तरीके से फ्लाइंग किक करते हुए दिख रही हैं. गौर से देखा जाए तो उनके इस स्टाइल में टाइगर की झलग साफ देखने को मिल रही है.

दिशा पाटनी
दिशा पाटनी

By

Published : Sep 6, 2021, 8:53 AM IST

हैदराबाद :दिशा पाटनी का बॉलीवुड में अपना अलग स्टाइल और रुतबा है. फिटनेस के मामले में तो दिशा किसी भी एक्ट्रेस से पीछे नहीं हैं. रही बात उनके अभिनय और स्टंट की, तो उसके बारे में कौन नहीं जानता. दिशा सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़ी हीं इसलिए हैं ताकि वह अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने डांस और स्टंट से उन्हें अपना दिवाना बना सके. अब दिशा ने इस कड़ी में एक और वीडियो साझा किया है, जिसे फैंस का जमकर प्यार मिल रहा है.

सोशल मीडिया पर पसंद किए जा रहे दिशा के इस वीडियो को देखकर फैंस को टाइगर श्रॉफ की याद रही है. वीडियो में दिशा का अलग ही स्टाइल दिख रहा है. वीडियो में दिशा बड़े ही शानदार तरीके से फ्लाइंग किक करते हुए दिख रही हैं. गौर से देखा जाए तो उनके इस स्टाइल में टाइगर की झलग साफ देखने को मिल रही है.

दरअसल, इस वीडियो को दिशा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. दिशा ने यह वीडियो जिम में रिकॉर्ड किया है. यह पहली बार नहीं जब दिशा ने अपने वर्कआउट स्टेशन से वीडियो शेयर किया है. बस इस बार दिशा ने फैंस को अपने नये टैलेंट से रूबरू कराया है. अब जब फैंस के अकाउंट तक यह वीडियो पहुंचा तो लाइक की झड़ी लग गई.

अब जब दिशा ने यह वीडियो शेयर किया तो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है कि उनके सबसे करीबी दोस्त टाइगर श्रॉफ का कमेंट ना आए . टाइगर ने दिशा के इस वीडियो पर कमेंट सेक्शन में क्लैप, फायर और हार्ट-आई इमोजीस साझा किए हैं.

जवाब में दिशा ने भी इमोजी के जरिए टाइगर का धन्यवाद किया है. अब यूजर्स के कमेंट्स की बात करें तो एक यूजर ने साफतौर पर कहा कि 'टाइगर का असर आ गया है'. तो वहीं दूसरा यूजर लिखता है 'गजब का टैलेंट है'.

वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा की झोली में दो फिल्में 'कैटीना' और 'एक विलेन-2' हैं. दोनों ही फिल्में हिंदी पट्टी की हैं. पिछली बार दिशा को सलमान खान स्टारर फिल्म 'राधे-योर मोस्ट वॉन्टेट भाई' में देख गया था. वहीं, बात करें टाइगर की तो वह फिल्म 'गणपथ' और 'हीरोपंती-2' को लेकर व्यस्त हैं.

ये भी पढे़ं : सिद्धार्थ शुक्ला ने लॉकडाउन में की इस एक्ट्रेस की मदद, जबरदस्ती भेजी थी इतनी रकम

ABOUT THE AUTHOR

...view details