मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी अपनी आगामी फिल्म 'मलंग' में अपने पसंदीदा अभिनेताओं में से एक अनिल कपूर संग काम करने पर बेहद रोमांचित और खुश हैं.
बचपन में अनिल कपूर स्टारर फिल्म 'मिस्टर इंडिया' को देखते वक्त उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह असल जिंदगी में भी कभी सामने से इस दिग्गज अभिनेता को देख पाएंगी, और काम करना तो अभिनेत्री के लिए सोने पर सुहागे जैसा था.
दिशा ने आईएएनएस को बताया, 'मैं खुद को चिकोटी काट रही थी. मतलब मैं वह लड़की थी जो 'मिस्टर इंडिया' में उन्हें और उनका मोगैंबो से बात करने वाला स्टाइल बार-बार देखा करती थी. और अब हुआ यह कि मिस्टर इंडिया मेरे बगल में बैठे हैं और मैं उनके साथ काम कर रही हूं. इतने सालों के बाद भी मेरे 'मिस्टर इंडिया' आज भी बिल्कुल वैसे ही लगते हैं.'
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'मलंग' में आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू, अमृता खानविलकर, शाद रंधावा आदि भी अहम रोल्स में हैं. फिल्म वैलेंटाइन्स डे के मौके पर 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अनिल कपूर के बारे में बोली दिशा पाटनी : 'मेरे 'मिस्टर इंडिया' आज भी वैसे दिखते हैं' - दिशा पाटनी फिल्म मलंग
दिशा पाटनी आगामी फिल्म 'मलंग' में अपने ऑल टाइम फेवरेट स्टार मिस्टर इंडिया उर्फ अनिल कपूर के साथ काम कर रही हैं. अभिनेत्री ने अपनी दिली इच्छा पूरी होने पर खुशी जताते हुए अनिल कपूर के साथ काम करने के अनुभव को साझा किया. अभिनेत्री ने अनिल कपूर के बारे में कहा कि उनके मिस्टर इंडिया आज भी वैसे ही हैं.
पढ़ें- सलमान खान की पर्सनालिटी से डरती हैं दिशा पाटनी
2020 की ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म अभिनेत्री और सलमान का दूसरा कोलैबोरेशन है. अभिनेत्री इससे पहले ब्लॉकबस्टर फिल्म 'भारत' में सलमान के अपोजिट नजर आ चुकी हैं.
अभिनेत्री ने हाल ही में सलमान के ऑरा (पर्सनालिटी) के बारे में खुलासा करते हुए कहा था कि उनका ऑरा डराने वाला है.
अभिनेत्री ने कहा था कि वह सलमान के साथ काम करना 'एन्जॉय' करती हैं लेकिन उनकी पर्सनालिटी से 'भयभीत' भी होती हैं.
दिशा के मुताबिक, 'वह स्टार हैं. उनके आस पास एक ऑरा होता है. लेकिन वह बहुत प्यारे हैं. मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं. मैं अभी भी उनके साथ काम करने में भयभीत होती हूं. भारत के दौरान ऑन-स्क्रीन मैं डरी हुई नहीं थी, लेकिन ऑफ स्क्रीन थी. मेरे दिमाग में मैं डरी थी, लेकिन जब डायरेक्टर एक्शन बोलता है तब आपको सबकुछ अलग रखना पड़ता है, कट के बाद मैं फिर डरने लगती थी.'
इनपुट्स- आईएएनएस