हैदराबाद :ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने एक काम और शुरू कर लिया है. दरअसल, नेटफ्लिक्स ने अपने दर्शकों को एक चैलेंज दिया है. ये चैलेंज हाल ही में रिलीज हुई सीरीज ये काली-काली आंखें से जुड़ा है. अब नेटफ्लिक्स ने अपने दर्शकों को कहा है कि जो शख्स सॉन्ग काली-काली आंखें पर अपनी रील बनाकर पोस्ट करेगा और उसकी रील अन्यों से बेस्ट हुई तो नेटफ्लिक्स उसे अपने अकाउंट पर रीपोस्ट करेगा. इस चैलेंज की शुरुआत कंपनी ने दिशा पटानी संग एक वीडियो बनाकर की है.
बता दें, सीरीज 'काली-काली आंखें' में ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी, आंचल सिंह, सौरभ शुक्ला, बृजेंद्र काला और अरुणोदय सिंह लीड रोल में देखा जा रहा है. सीरीज की सक्सेस को देखते हुए नेटफलिक्स ने यह चैलेंज शुरू किया है.
दिशा पटानी ने काली-काली आंखें में जोरदार डांस कर एक वीडियो साझा किया है. इस गाने पर दिशा अपने डांस के साथ सेक्सी मूव्स भी दिखा रही हैं.