मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मलंग' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसी दौरान एक इंटरव्यू में दिशा ने अपनी लव लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए.
पढ़ें: 'मलंग' : नए गाने 'फिर ना मिलें कभी' में दिखा प्यार और दर्द
हाल ही में एक इंटरव्यू में दिशा से प्यार को परिभाषित करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने जवाब दिया, 'प्यार काफी महत्वपूर्ण चीज होती है. यह प्रेरणा देने वाली शक्ति होती है. आप जो कुछ भी जीवन में करते हैं, वो या तो
प्यार के लिए होता है और या फिर प्यार की वजह से होता है.'
उन्होंने आगे कहा, 'आप प्यार के बिना कैसे रह सकते हैं? मुझे भी पहली नजर में प्यार हुआ था. मेरे लिए प्यार में पड़ना बहुत महत्वपूर्ण है. मैं पहले दिन तितलियों के समान फीलिंग से प्यार करती हूं. अगर ऐसा पहले दिन नहीं होता है, तो वहां प्यार नहीं होता.'
दिशा पाटनी ने कहा, 'जब मैं रिलेशनशिप में होती हूं तभी मुझे लड़की होने का एहसास होता है. मैं उसे खोजती हूं जो मुझे मेरे लड़की होने का एहसास कराए.'