दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एक ऐसा व्यक्ति चाहिए जो मुझे लड़की होने का एहसास कराए : दिशा पाटनी - Disha Patani said about love life

अभिनेत्री दिशा पाटनी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो प्यार के बारे में क्या सोचती हैं? अभिनेत्री ने कहा, 'जब मैं रिलेशनशिप में होती हूं तभी मुझे लड़की होने का एहसास होता है. मैं उसे खोजती हूं जो मुझे मेरे लड़की होने का एहसास कराए.'

Disha Patani, Disha Patani news, Disha Patani updates, Disha Patani said about love life, Disha Patani want a guy who makes me feel like a girl
एक ऐसा व्यक्ति चाहिए जो मुझे लड़की होने का एहसास कराए : दिशा पाटनी

By

Published : Feb 1, 2020, 9:46 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 6:09 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'मलंग' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसी दौरान एक इंटरव्यू में दिशा ने अपनी लव लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए.

पढ़ें: 'मलंग' : नए गाने 'फिर ना मिलें कभी' में दिखा प्यार और दर्द

हाल ही में एक इंटरव्यू में दिशा से प्यार को परिभाषित करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने जवाब दिया, 'प्‍यार काफी महत्‍वपूर्ण चीज होती है. यह प्रेरणा देने वाली शक्ति होती है. आप जो कुछ भी जीवन में करते हैं, वो या तो

प्‍यार के लिए होता है और या फिर प्‍यार की वजह से होता है.'

उन्‍होंने आगे कहा, 'आप प्‍यार के बिना कैसे रह सकते हैं? मुझे भी पहली नजर में प्‍यार हुआ था. मेरे लिए प्‍यार में पड़ना बहुत महत्‍वपूर्ण है. मैं पहले दिन तितलियों के समान फीलिंग से प्‍यार करती हूं. अगर ऐसा पहले दिन नहीं होता है, तो वहां प्‍यार नहीं होता.'

दिशा पाटनी ने कहा, 'जब मैं रिलेशनशिप में होती हूं तभी मुझे लड़की होने का एहसास होता है. मैं उसे खोजती हूं जो मुझे मेरे लड़की होने का एहसास कराए.'

बता दें कि, दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के बीच डेटिंग की खबरें कई बार सामने आई हैं. दोनों को कई बार सार्वजनिक तौर पर डिनर करते हुए देखा गया है. दिशा और टाइगर श्रॉफ को कई बार आउटिंग करते हुए भी देखा गया है. हालांकि दोनों की ही ओर से अब तक किसी ने भी डेटिंग को लेकर ना तो हामी भरी है और ना ही इनकार किया है.

अभिनेत्री ने उस पल को भी याद किया जब उनका दिल टूटा था.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, दिशा की फिल्म 'मलंग' 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

'मलंग' का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है. फिल्म टी-सीरीज के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव फिल्म्स के लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जे शेवक्रमणी द्वारा निर्मित है.

दिशा के अलावा फिल्म में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू भी हैं.

इनपुट-आईएएनएस

Last Updated : Feb 28, 2020, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details