मुंबई : फिल्म निर्देशक शूजित सिरकार ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए शनिवार के दिन जानकारी दी कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है.
फिल्म 'गुलाबो सिताबो' के निर्देशक ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक कर लिया गया.' शूजित ने इंस्टाग्राम की टीम को टैग करते हुए यह लिखा है. निर्देशक के पोस्ट को निर्माता अशोक पंडित ने शेयर किया और अपने ट्वीट में महाराष्ट्र साइबर सेल और मुंबई पुलिस को टैग किया.
शूजित के इंस्टाग्राम पेज पर लिखा हुआ है, 'प्रतिबंधित प्रोफ़ाइल. इस प्रोफ़ाइल को देखने के लिए आपकी आयु 99 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.'