बिलकिस बानो को मुआवजा मिलने पर बोले ओनिर, 'देर से ही सही न्याय मिला' - 2002 Gujarat riots
फिल्म डायरेक्टर ओनिर ने बिलकिस बानो को 50 लाख मुआवजा, नौकरी और आवास दिए जाने को लेकर अपनी खुशी व्यक्त की. उनका कहना है कि काफी देर से ही सही लेकिन आखिरकार उन्हें न्याय मिल गया.
मुंबई: नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म डायरेक्टर ओनिर ने गुजरात दंगों के दौरान सामूहिक दुष्कर्म की शिकार बिलकिस बानो को 50 लाख मुआवजा, नौकरी और आवास दिए जाने को लेकर कहा है कि काफी देर ही सही, उन्हें न्याय मिल गया है. हालांकि निर्देशक का कहना है कि कुछ भी उनके जख्मों की भरपाई नहीं कर सकता.
अपने ट्विटर हैंडल पर एक खबर को साझा करते हुए निर्देशक ने लिखा, 'जो कुछ भी उन्होंने खोया है और जो डरावनी जिंदगी जी है, उसकी भरपाई कभी नहीं होगी. फिर भी मुझे खुशी है कि कुछ न्याय है. हालांकि जो काफी देर से मिला.#BilkisBano'