मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. इस केस में एक के बाद एक नए तथ्य सामने आ रहे हैं. इसी बीच बीते दिन महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता नारायण राणे ने सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान केस में कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपने आरोप में एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और एक्टर डीनो मोरिया का भी नाम लिया. बीजेपी नेता के बयान के बाद डीनो मोरिया सामने आए और अपनी बात रखी है.
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'मेरे घर पर ऐसी कोई पार्टी नहीं हुई थी, प्लीज इस तरह के आरोप लगाने से पहले अपना फैक्ट चेक करें. मेरा नाम इसमें घसीटने की कोशिश न करें क्योंकि जो भी हुआ इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है.'
बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता नारायण राणे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सुशांत की मौत से ठीक पहले वाली रात यानी 13 तारीख को एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली के घर पर पार्टी थी और सुशांत सिंह राजपूत से घर के कुछ दूर ही डीनो मोरिया का घर है.13 जून को उनके घर भी पार्टी थी, जिसके बाद सभी लोग डीनो मोरिया के घर से निकलकर सीधे सुशांत के घर गए थे.