मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान खान की 'अंग्रेजी मीडियम' और राजकुमार राव-जाह्नवी कपूर की 'रूही अफजा' अगले साल 2020 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है. इन दोनों फिल्मों की रिलीज डेट का खुलासा सोशल मीडिया पर किया गया है.
दरअसल, फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने गुरुवार को ट्विटर पर फिल्म की रिलीज की तारीख का खुलासा किया है. उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा- "दिनेश विजन ने अपनी आगामी फिल्मों के रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है. इरफ़ान खान, करीना कपूर, राधिका मदान और निर्देशक होमी अदाजानिया की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' 20 मार्च 2020 को रिलीज होगी. वहीं राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर, वरूण शर्मा और डायरेक्टर हार्दिक मेहता की फिल्म 'रूही अफजा' 14 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी."
अगर बात दोनों फिल्मों की करें तो राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर डायरेक्टर हार्दिक मेहता की फिल्म 'रूही अफजा' में पहली बार एक साथ काम करेंगे. इस हॉरर-कॉमिडी फिल्म में जाह्नवी कपूर डबल रोल में नजर आएंगी. कुछ दिनों पहले जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी थी. 'रूही अफजा' में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर के अलावा वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी, आमना शरीफ और रोनित रॉय भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे. फिल्म को दिनेश विजान और मृगदीप लांबा प्रड्यूस कर रहे हैं.
इरफान खान और करीना कपूर की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में राधिका मदान, दीपक डोबरियाल और मनु ऋषि भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी. यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म हिंदी मीडियम की सीक्वल है. फिल्म में राधिका इरफान की बेटी का किरदार निभाती नजर आएंगी, जो अपनी आगे की पढ़ाई के लिए विदेश चली आती है. वहीं करीना कपूर खान फिल्म में पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगी.
इरफान खान हाई ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज कराने के बाद अंग्रेदी मीडियम के जरिए इस फिल्मी दुनिया में वापसी कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले इरफान खान ने ट्विटर के जरिए फिल्म में अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम चंपकजी है. अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग राजस्थान, मुंबई और लंदन में की गई है. इस फिल्म का निर्देशन होमी अदाजानिया द्वारा किया जा रहा है. तो वहीं दिनेश विजन फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.