दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

डिंपल कपाड़िया की माताजी का हुआ निधन - डिंपल कपाड़िया की मां बेटी कपाड़िया का निधन हुआ

वेटरन एक्टर डिंपल कपाड़िया की मां बेटी कपाड़िया (Betty Kapadia) ने बीती रात मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में 80 की उम्र में आंखिरी सांस ली.

dimple kapadia mother passes away
dimple kapadia mother passes away

By

Published : Dec 1, 2019, 8:57 AM IST

Updated : Dec 1, 2019, 9:42 AM IST

मुंबईः एक्टर डिंपल कपाड़िया की माता बेटी कपाड़िया का बीती रात मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में 80 की उम्र में निधन हो गया. वेटरन एक्टर की मां जो हाल ही में 80 साल की हुईं हैं उन्होंने अपना जन्मदिन अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाया है.

उनके बर्थडे सेलिब्रेशन में उनकी नातिन ट्विंकल खन्ना और उनके पति अक्षय कुमार भी मौजूद थे.

ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नानी के बर्थडे सेलिब्रेशन की प्यारी सी तस्वीर साझा की थी और लिखा था, 'नानी का 80वां जन्मदिन परिवार, दोस्तों और हंसी के धमाकों के साथ #शिलिमडायरीज.'

शेयर की गई तस्वीरों में से एक में बेटी व्हीलचेयर पर बैठीं हैं और उनके साथ उनकी नातिन के पति सुपरस्टार अक्षय कुमार कैमरे के लिए बड़ी सी मुस्कुराहट के लिए पोज दे रहें हैं.

पढ़ें- 'दबंग 3' विवाद पर सलमान का जवाब

डिपंल की माताजी ने गुजराती बिजनसमैन चुन्नीभाई कपाड़िया से शादी की थी और उनके 4 बच्चे हुए जिसमें 62 वर्षीय वेटरन एक्टर, उनकी स्वर्गीय बहन जो खुद भी एक्टर थीं, सिंपल कपाड़िया, एक और बहन रीम और एक भाई, मुन्ना.

बॉलीवुड के लिए पिछले कुछ महीने काफी गमगीन रहें हैं, कई सेलेब्स या सेलेब्स के संबंधी इस दुनिया को छोड़कर चले गए. हाल ही में वेटरन एक्टर शबाना आजमी की मां जो शौकत आजमी जो खुद भी बहुत मशहूर और बेहतरीन थिएटर एवं फिल्म पर्सनालिटी थीं, उन्होंने भी हम सबको अलविदा कह दिया..

शबाना आजमी की मां शौकत कैफी आजमी ने थिएटर समेत ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म 'सलाम बॉम्बे!' जैसी फिल्म में काम किया था. इसके अलावा स्वर्गीय अभिनेत्री नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'गर्म हवा', मुजफ्फर अली की रेखा स्टारर 'उमराव जान' फिल्म में अपने किरदार के लिए सबसे ज्यादा फेमस हैं.

इनपुट्स- एएनआई

Last Updated : Dec 1, 2019, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details