हैदराबाद : अभिनेता राजेश खन्ना की आज 10वीं डेथ एनिवर्सरी है. उनका निधन 18 जुलाई 2012 को हुआ था. उन्होंने अपने करियर में कई यादगार फिल्में की हैं. 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड के टॉप एक्टर रहे हैं. हिंदी सिनेमा में कभी कहा जाता था कि हर शुक्रवार को एक नया हीरो बनता है और जब उसकी फिल्म पर्दे से उतर जाती है तो अगला हीरो उसकी जगह ले लेता है. हालांकि पर्दे पर कुछ सितारे ऐसे हुए जो फिल्म उतरने के बाद भी लोगों के दिलों में बस गए. उसमें से एक दिग्गज कलाकार थे राजेश खन्ना जिन्हें इंडस्ट्री काका के नाम से जानती है. उनकी पर्सनैलिटी की लड़कियां दीवानी थीं. लेकिन वह अपने से 16 साल छोटी एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के दीवाने थे.
राजेश खन्ना ने साल 1973 में डिंपल कपाड़िया शादी की. जब दोनों की शादी हुई उस वक्त डिंपल कपाड़िया 16 साल कीं थी और राजेश खन्ना 32 साल के थे. शादी के तुरंत बाद ही ट्विंकल खन्ना का जन्म हुआ और उसके कुछ सालों बाद रिंकी खन्ना का. इसके बाद दोनों को एक-दूसरे का साथ रास नहीं आया. शादी के महज 11 साल बाद 1984 में दोनों अलग हो गए.
हालांकि दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया. यहां तक कि वह राजेश खन्ना के साथ उनके आखिरी दिनों में भी रहीं. वह राजेश खन्ना से प्यार करती थीं. लेकिन शादी से पहले राजेश खन्ना का नाम अंजू महेंद्रू और टीना मुनीम जैसी एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था. शादी के बाद भी उनका नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा. शायद यही वजह है कि राजेश खन्ना से डिंपल अलग हो गईं.