दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Rajesh Khanna Death Anniversary : महिलाएं ही नही लड़कियां भी होती थीं काका की दीवानी, ऐसे चढ़ता था प्यार परवान - राजेश खन्ना की 10वीं डेथ एनिवर्सरी

70 और 80 के दशक में बॉलीवुड के टॉप एक्टर रहे हैं. हिंदी सिनेमा में कभी कहा जाता था कि हर शुक्रवार को एक नया हीरो बनता है और जब उसकी फिल्म पर्दे से उतर जाती है तो अगला हीरो उसकी जगह ले लेता है. हालांकि पर्दे पर कुछ सितारे ऐसे हुए जो फिल्म उतरने के बाद भी लोगों के दिलों में बस गए. उसमें से एक दिग्गज कलाकार थे राजेश खन्ना जिन्हें इंडस्ट्री काका के नाम से जानती है.

Dimple Kapadia
ऐसे चढ़ता था प्यार परवान

By

Published : Jul 18, 2021, 9:07 AM IST

हैदराबाद : अभिनेता राजेश खन्ना की आज 10वीं डेथ एनिवर्सरी है. उनका निधन 18 जुलाई 2012 को हुआ था. उन्होंने अपने करियर में कई यादगार फिल्में की हैं. 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड के टॉप एक्टर रहे हैं. हिंदी सिनेमा में कभी कहा जाता था कि हर शुक्रवार को एक नया हीरो बनता है और जब उसकी फिल्म पर्दे से उतर जाती है तो अगला हीरो उसकी जगह ले लेता है. हालांकि पर्दे पर कुछ सितारे ऐसे हुए जो फिल्म उतरने के बाद भी लोगों के दिलों में बस गए. उसमें से एक दिग्गज कलाकार थे राजेश खन्ना जिन्हें इंडस्ट्री काका के नाम से जानती है. उनकी पर्सनैलिटी की लड़कियां दीवानी थीं. लेकिन वह अपने से 16 साल छोटी एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के दीवाने थे.

काका की हुई थी डिंपल कपाड़िया से शादी

राजेश खन्ना ने साल 1973 में डिंपल कपाड़िया शादी की. जब दोनों की शादी हुई उस वक्त डिंपल कपाड़िया 16 साल कीं थी और राजेश खन्ना 32 साल के थे. शादी के तुरंत बाद ही ट्विंकल खन्ना का जन्म हुआ और उसके कुछ सालों बाद रिंकी खन्ना का. इसके बाद दोनों को एक-दूसरे का साथ रास नहीं आया. शादी के महज 11 साल बाद 1984 में दोनों अलग हो गए.

अपने धुन में रहते थे काका

हालांकि दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया. यहां तक कि वह राजेश खन्ना के साथ उनके आखिरी दिनों में भी रहीं. वह राजेश खन्ना से प्यार करती थीं. लेकिन शादी से पहले राजेश खन्ना का नाम अंजू महेंद्रू और टीना मुनीम जैसी एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था. शादी के बाद भी उनका नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा. शायद यही वजह है कि राजेश खन्ना से डिंपल अलग हो गईं.

काका का अंदाज ही निराला था

ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलियाई कुत्ते से प्रियंका को हुआ बेइंतहा प्यार, एक्ट्रेस ने शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें

दोनों के अफेयर के बारे में जब डिंपल को पता चला तो वो अपनी दोनों बेटियों को लेकर राजेश खन्ना का घर छोड़कर चली गईं. सूत्रों की माने, डिंपल के घर छोड़कर जाते ही राजेश खन्ना उसी घर में टीना के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे.

वही, हिंदी सिनेमा में अमिताभ बच्चन को एंग्री यंग मैन का खिताब मिला तो शाहरुख को किंग ऑफ रोमांस का लेकिन बिग बी और किंग खान को भी शायद महिलाओं की वो दीवानगी देखने को नहीं मिली जो राजेश खन्ना के लिए हुआ करती थी. राजेश खन्ना की हर एक अदा पर उस समय की लड़कियां जान छिड़का करती थीं.

गर्दन को टेढ़ा कर घनी जुल्फों के साथ जब राजेश अचानक अपनी पलकें झपका देते तो फिल्म देख रही लड़कियों के दिल धड़क जाया करता था उनकी मुस्कान भी ऐसी थी कि प्रेमी के साथ फिल्म देखने आई प्रेमिका भी राजेश खन्ना में ही प्यार ढूंढने लगती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details