दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'डीडीएलजे' के 24 साल पूरे, काजोल ने अपने आइकॉनिक लुक को दिया ट्रिब्यूट! - शाहरूख खान

शाहरूख खान और काजोल स्टारर मोस्ट पॉपुलर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे(डीडीएलजे)' ने शनिवार को अपनी रिलीज के 24 साल पूरे किए. इस मौके पर अभिनेत्री ने फिल्म को खास अंदाज में ट्रिब्यूट पेश किया.

ddlj

By

Published : Oct 19, 2019, 4:06 PM IST

मुंबईः 1995 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'डीडीएलजे' को शनिवार को 24 साल पूरे हो गए हैं, इस मौके पर फिल्म की लीडिंग लेडी काजोल फिल्म में अपने आइकॉनिक रोल सिमरन को प्यारी यादें शेयर की है.

'डीडीएलजे' के 24 के पूरे होते ही काजोल ने मेगास्टार शाहरूख खान के साथ फिल्म को ट्रिब्यूट पेश किया.

अभिनेत्री ने फिल्म के अपने पोस्टर वाले पोज को दोबारा क्रिएट किया जिसमें वह गोल फ्रेम वाला चश्मा और पहने हुए किताब पढ़ रही हैं, अभिनेभी अपने येलो स्वेटशर्ट में काफी खूबसूरत लग रहीं हैं.

पढ़ें- SRK के फैंस हुए बेसब्र, जल्द चाहते हैं अगली फिल्म की अनाउंसमेंट!

अभिनेत्री ने ट्रिब्यूट क्लिप शेयर करते हुए लिखा, '24 साल भी चश्मा है और अजीब जगहों पर किताबें पढ़ती हूं. #डीडीएलजे के 24 साल.'

आदित्य चोपड़ा की पहली डायरेक्टेड फिल्म 'डीडीएलजे' 19 अक्टूबर, 1995 में रिलीज हुर्ई थी. इस फिल्म ने 10 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीते थे जिनमें बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट डायरेक्टर का खिताब शामिल था.'डीडीएलजे' ने बॉलीवुड और हिंदी सिनेमाप्रेमियो को राज सिमरन की अमर लव स्टोरी दी जो आज भी लोगों को दिलों में जिंदा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details