दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत की आखिरी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होनी चाहिए : दिलजीत दोसांझ - diljit dosanjh new instagram post

दिलजीत दोसांझ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को जानदार बंदा मानते हैं. वह सुशांत की आखिरी फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने की मांग कर रहे हैं. दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर सुशांत की आखिरी फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, "तू वारी मिलेया सी मै वीर नू..जानदार बंदा सी यार."

diljit dosanjh wants sushants last film should have released in theatres
Courtesy : Social Media

By

Published : Jun 30, 2020, 4:26 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

सुशांत ने 14 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे पूरा देश सदमे में आ गया.

दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि के रूप में, डिज्नी हॉटस्टार ने फिल्म को सभी के लिए उपलब्ध कराने का फैसला किया. सोमवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में वॉल्ट डिज्नी के अध्यक्ष उदय शंकर ने इसकी घोषणा की.

Courtesy : Social Media

इस फिल्म को कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है.

Courtesy : Social Media

फिल्म हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर 'द फ़ॉल्ट इन अवर स्टार्स' की एक आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जो जॉन ग्रीन नाम की किताब पर आधारित है.

ऐसे में अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने मंगलवार के दिन इंस्टाग्राम पर सुशांत की इस फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया.

पोस्टर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'यह फिल्म थिएटर में रिलीज होनी चाहिए. 2 बार मिला हूं मैं अपने भाई से...जानदार बंदा था यार...फिल्म जरुर देखिएगा.'

इससे पहले भी सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बारे में पता चलने पर दिलजीत ने उनके साथ एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए अपना दुख व्यक्त किया था.

पढ़ें : करीना-अभिषेक ने बॉलीवुड में पूरे किए 20 साल, फिल्म 'रिफ्यूजी' से की थी शुरुआत

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत ने बीते 14 जून को अपने मुंबई वाले घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शुरुआती पुलिस रिपोर्टों से पता चला कि अभिनेता छह महीने से डिप्रेशन से पीड़ित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details