दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मैडम तुसाद म्‍यूजियम में लगा दिलजीत का वैक्स स्टेच्यू, तस्वीरें शेयर कर जाहिर की खुशी - soorma

पंजाबी सिंगर द‍िलजीत दोसांझ का मोम का पुलता नई द‍िल्‍ली के मैडम तुसाद म्‍यूजियम में लगाया गया है. द‍िलजीत यह सम्मान पाने वाले पहले सरदार हैं.

PC-Instagram

By

Published : Mar 28, 2019, 9:57 PM IST

नई द‍िल्‍ली: बीते साल रिलीज हुई हॉकी के महान प्‍लेयर संदीप स‍िंह की बायोप‍िक 'सूरमा' को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. इस फिल्म में पंजाबी सिंगर द‍िलजीत दोसांझ ने संदीप स‍िंह के किरदार में शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था. 'सूरमा' की र‍िलीज के वक्‍त ही इस बात की घोषणा हो गई थी कि नई द‍िल्‍ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में सिंगर का मोम का पुलता लगाया जाएगा.

इसी कड़ी में इस गुरूवार पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का वैक्स स्टेच्यू नई द‍िल्‍ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया. एक्टर ने खुद अपने मोम के पुतले का अनावरण किया.

दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तीन फोटोज शेयर कर अपनी खुशी का इजहार करते हुए अपने फैंस का धन्‍यवाद भी क‍िया.



बता दें कि दिलजीत दोसांझ 28 फरवरी को मैडम तुसाद में अपने इस वैक्स स्टैच्यू का अनावरण करने वाले थे, लेकिन पुलवामा हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हुए विवाद की वजह से उन्होंने अपने स्टैच्यू का अनावरण करने से मना कर दिया था. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी साझा की थी.


वर्क फ्रंट की बात करें तो दिलजीत जल्द ही फिल्म 'अर्जुन पटियाला' में नज़र आने वाले हैं. 19 जुलाई 2019 को रिलीज होने वाली इस फिल्म में दिलजीत के साथ कृति सेनन और वरुण शर्मा भी अहम किरदार निभाते नज़र आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details