मुंबईः एक्टर्स मनोज बाजपेयी और सिंगर से एक्टर बनें दिलजीत दोसांझ पहली बार अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' में स्क्रीन स्पेस शेयर करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
सोर्स ने दावा किया है कि अपकमिंग फिल्म में दोनों एक दूसरे का मुकाबला करते नजर आएंगे.
अभिषेक शर्मा द्वारा डायरेक्टेड फिल्म में 'दंगल' स्टार फातिमा सना शेख भी नजर आएंगी.
दिलजीत दोसांझ-मनोज बाजपेयी करेंगे स्क्रीन स्पेस शेयर - अभिषेक शर्मा फिल्म सूरज पे मंगल भारी
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपनी अपकमिंग मल्टीस्टारर फिल्म 'गुड न्यूज' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं और अब वह एक नए प्रोजेक्ट पर मनोज बाजपेयी के साथ काम करने वाले हैं. यह जोड़ी अभिषेक शर्मा की अगली फिल्म में साथ स्क्रीन साझा करते हुए नजर आने वाले हैं.
पढ़ें- श्रीदेवी से जुड़ी हर बात पूरे बचपन की याद दिलाती है : करण जौहर
'द जोया फैक्टर' डायरेक्टर ने यह भी बताया कि इतनी कमाल की कास्ट के साथ काम करने को लेकर वह बहुत एक्साइटेड हैं.
फिल्ममेकर ने कहा, 'दिलजीत, मनोज, फातिमा और इतनी अमेजिंग कास्ट के साथ काम करना बहुत मजेदार होगा, हमें यकीन है कि हम फैमिली के हिसाब से अच्छा एंटरटेनमेंट बना पाएंगे.'
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म को जी स्टूडियोज के इन-हाउस प्रोडक्शन में बनाया जाएगा. फिल्म की शूटिंग जनवरी 2020 में शुरू होगी. अपकमिंग फैमिली ड्रामा की साल के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद है.
नए प्रोजेक्ट को लेकर जी स्टूडियोज के सीईओ शारिक पटेल ने कहा, 'यह एक नया और अलग कॉन्सेप्ट है, पावरफुल कास्ट के साथ एक फैमिली कॉमेडी जो पूरी तरह दर्शकों का मनोरंजन करेगी.. हम अभिषेक के साथ काम करने को लेकर खुश हैं, अगले महीने से अपने सफर की शुरूआत करने को लेकर एक्साइटेड हैं.'