मुंबईः एक्टर दिलजीती दोसांझ अपनी हॉलीवुड सुपरस्टार गैल गैडोट के सामने अपने फैन वाले प्यार को जाहिर करने में कभी भी नहीं शर्माते हैं. पंजाबी स्टार ने इस बार अपने सोशल मीडिया पर अपनी फेवरेट 'वंडर वुमन' स्टार से 'गोभी के पराठो' के लिए पूछ डाला!
गैडोट ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वह सब्जियां काटते हुए नजर आ रहीं हैं. अभिनेत्री ने इस फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा, 'अपने बेबीज के लिए अल्टीमेट सलाद बनाने के लिए सब्जियों को काटना बहुत बहुत बहुत पसंद है.'
जिसके जवाब में दिलजीत जो अक्सर गैडोट की तस्वीरों पर कमेंट करते रहते हैं, उन्होंने लिखा, 'अच्छा गल सुन... अज गोबी वाले पराठे बना ली.. दई में फड़ ले आउंगा.'
जब दिलजीत ने गैल गैडोट से 'गोबी वाले पराठे' के लिए पूछा! - diljit doshajh gal gadot gobi wale parathe
दिलजीत दोसांझ अक्सर ही अपनी फेवरेट हॉलीवुड स्टार गैल गैडोट की फोटोज पर कमेंट करते हुए नजर आते हैं. इस बार उन्होंने मजाकिया कमेंट करते हुए 'गोबी के पराठों' के लिए पूछ डाला!
पढ़ें- विद्या बालन ने खत्म की 'शकुंतला देवी- ह्यूमन कंप्यूटर' की शूटिंग
उड़ता पंजाब एक्टर रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर के भी बहुत बड़े फैन हैं. फैंस अक्सर टीवी स्टार की फोटोज पर भी अभिनेता के कमेंट्स को देख पाते हैं.
अभिनेता के काम की बात करें तो उनकी अपकमिंग बॉलीवुड कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'गुड न्यूज' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है. फिल्म में अभिनेता के अलावा सुपरस्टार अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं.
वहीं गैल गैडोट फिलहाल लंडन में बॉलीवुड एक्टर अली फजल के साथ अपकमिंग फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' में नजर आएंगी.
हाल ही में अली फजल अपनी अपमकिंग फिल्म की तैयारियों के लिए लंडन रवाना हुए हैं. जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरु होगी.