मुंबईः लेजेंडरी अभिनेता दिलीप कुमार की सेहत के बारे में जानकारी देते हुए उनकी पत्नी और वेटरन अभिनेत्री सायरा बानो ने शुक्रवार को कहा कि अभिनेता मुश्किल पीठ के दर्द को झेल रहे हैं लेकिन उनकी हालत में सुधार है.
'मुगल-ए-आजम' अभिनेता को पीठ में दर्द के कारण शहर के लीलावती अस्पताल में चेकअप के लिए ले जाया गया था.
सायरा बानो ने ऑडियो मैसेज के जरिए दिलीप साहब की सेहत के बारे में अपडेट दिया. ऑडियो मैसेज को कई तस्वीरों के साथ अभिनेता के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है.
पढ़ें- दिलीप कुमार की नई किताब में है कामिनी कौशल के साथ ट्रैजिक अफेयर का जिक्र
सायरा ने मैसेज में कहा, 'सबको हैल्लो. मैं आप सबको बताते हुए खुश हो रही हूं कि दिलीप साहब बहुत बेहतर हैं. उन्हें पीठ में दर्द है, और हम लीलावती में चेकअप कराने आए थे और चेक कराने के बाद हम वापस आ गए हैं.'