दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दिलीप कुमार की सेहत है बेहतर, सायरा बानो ने ऑडियो मैसेज के जरिए दी जानकारी

सायरा बानो ने अपने पति और हिंदी सिनेमा के लेजेंड दिलीप कुमार की तबियत की जानकारी देते हुए कहा कि उनकी हालत बेहतर है. मेगास्टार को पीठ में दर्द के कारण मुंबई के लीलावती अस्पताल में चेक अप के लिए ले जाया गया था.

ETVbharat
दिलीप कुमार की सेहत है बेहतर, सायरा बानो ने ऑडियो मैसेज के जरिए दी जानकारी

By

Published : Mar 13, 2020, 10:26 PM IST

मुंबईः लेजेंडरी अभिनेता दिलीप कुमार की सेहत के बारे में जानकारी देते हुए उनकी पत्नी और वेटरन अभिनेत्री सायरा बानो ने शुक्रवार को कहा कि अभिनेता मुश्किल पीठ के दर्द को झेल रहे हैं लेकिन उनकी हालत में सुधार है.

'मुगल-ए-आजम' अभिनेता को पीठ में दर्द के कारण शहर के लीलावती अस्पताल में चेकअप के लिए ले जाया गया था.

सायरा बानो ने ऑडियो मैसेज के जरिए दिलीप साहब की सेहत के बारे में अपडेट दिया. ऑडियो मैसेज को कई तस्वीरों के साथ अभिनेता के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है.

पढ़ें- दिलीप कुमार की नई किताब में है कामिनी कौशल के साथ ट्रैजिक अफेयर का जिक्र

सायरा ने मैसेज में कहा, 'सबको हैल्लो. मैं आप सबको बताते हुए खुश हो रही हूं कि दिलीप साहब बहुत बेहतर हैं. उन्हें पीठ में दर्द है, और हम लीलावती में चेकअप कराने आए थे और चेक कराने के बाद हम वापस आ गए हैं.'

'पड़ोसन' अभिनेत्री ने आगे कहा, 'सबकुछ ठीक है, अल्लाह का शुक्र है, सब अच्छा है. हमारे साथ आपकी दुआएं हैं, आपका प्यार है. भगवान दयालु है, और हम उसके और आपके बहुत शुक्रगुजार हैं.'

इसके अलावा एक और ट्वीट में लिखा गया, 'दिलीप साहब की सेहत अच्छी है. प्लीज अफवाह मत फैलाइए.'

हिंदी सिनेमा के आइकॉनिक अभिनेता 97 साल के हैं और उनके जैसा न तो हिंदी सिनेमा ने अभिनेता देखा है और न देखेगा.

दिलीप साहब को 'राम और श्याम', 'नया दौर', 'देवदास', 'गंगा जमुना', 'सौदागर', 'कर्मा', 'क्रांति', 'मजदूर', 'अंदाज', 'शक्ति', 'आजाद', 'विधाता', 'अमर' और 'आदमी' जैसी कई फिल्मों में सबसे उम्दा परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है. इन्हीं फिल्मों की बदौलत उन्हें ट्रैजेडी किंग का खिताब भी मिला है.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details