दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पाकिस्तान से आई आवाज, दिलीप कुमार सिर्फ कलाकार ही नहीं, एक संस्थान थे

पाकिस्तानी सीनेटर और दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के रिश्तेदार मोहसिन अजीज (Mohsin Aziz) ने सोमवार को कहा कि प्रख्यात भारतीय अभिनेता सिर्फ एक कलाकार नहीं थे, वे अपने आप में एक संस्थान थे और उनके जैसे लोग सदी में एक बार होते हैं.

दिलीप कुमार
दिलीप कुमार

By

Published : Jul 12, 2021, 9:24 PM IST

पेशावर : पाकिस्तानी सीनेटर और दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के रिश्तेदार मोहसिन अजीज (Mohsin Aziz) ने सोमवार को कहा कि प्रख्यात भारतीय अभिनेता सिर्फ एक कलाकार नहीं थे, वे अपने आप में एक संस्थान थे और उनके जैसे लोग सदी में एक बार होते हैं. दिलीप कुमार की याद में हुई एक शोक सभा में पाकिस्तानी सांसद ने उनके जीवन, करियर, चरित्र और पेशावर से उनके लगाव, जहां उनका जन्म हुआ था, पर रोशनी डाली.

ये भी पढे़ं : जब दिलीप कुमार ने एक 'थप्पड़' में उड़ा दिए थे अमरीश पुरी के 'होश', ये थी वजह

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में किस्सा ख्वानी बाजार में कुमार का जन्म उनके पैतृक निवास में 11 दिसंबर 1922 को हुआ था. पिछले हफ्ते लंबी बीमारी के बाद मुंबई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया था. उनका वास्तविक नाम यूसुफ खान था.

अजीज ने कहा, “कुमार जैसे अभिनेता सदी में एक बार पैदा होते हैं. वह सिर्फ एक अभिनेता नहीं थे, बल्कि एक संस्थान थे.' पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता ने यहां अपने घर पर आयोजित सभा में कहा, 'वह एक सज्जन व्यक्ति और जमीन से जुड़े शख्स थे, जिसने अपने कड़े परिश्रम से लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीता.'

अजीज ने कहा, 'वह एक महान सामाजिक कार्यकर्ता थे और उन्होंने मानवता के लिये दिल खोलकर योगदान दिया.' पाकिस्तान सरकार ने 1998 में उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘निशान-ए-इम्तियाज’ से सम्मानित किया था.

ये भी पढे़ं : शाहरुख खान की 'देवदास' के 19 साल पूरे, दिलीप कुमार को दी श्रद्धांजलि

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details