पेशावर : पाकिस्तानी सीनेटर और दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के रिश्तेदार मोहसिन अजीज (Mohsin Aziz) ने सोमवार को कहा कि प्रख्यात भारतीय अभिनेता सिर्फ एक कलाकार नहीं थे, वे अपने आप में एक संस्थान थे और उनके जैसे लोग सदी में एक बार होते हैं. दिलीप कुमार की याद में हुई एक शोक सभा में पाकिस्तानी सांसद ने उनके जीवन, करियर, चरित्र और पेशावर से उनके लगाव, जहां उनका जन्म हुआ था, पर रोशनी डाली.
ये भी पढे़ं : जब दिलीप कुमार ने एक 'थप्पड़' में उड़ा दिए थे अमरीश पुरी के 'होश', ये थी वजह
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में किस्सा ख्वानी बाजार में कुमार का जन्म उनके पैतृक निवास में 11 दिसंबर 1922 को हुआ था. पिछले हफ्ते लंबी बीमारी के बाद मुंबई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया था. उनका वास्तविक नाम यूसुफ खान था.