दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दिलीप कुमार को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से किया गया सम्मानित - Dilip Kumar honoured

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को इस सप्ताह की शुरुआत में उनके 97 वें जन्मदिन पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन द्वारा सम्मानित किया गया.

Dilip Kumar, Dilip Kumar news, Dilip Kumar updates, Dilip Kumar honoured, Dilip Kumar got world book records
Courtesy: IANS

By

Published : Dec 14, 2019, 9:52 AM IST

मुंबई: दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को इस सप्ताह की शुरुआत में उनके 97 वें जन्मदिन पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन द्वारा सम्मानित किया गया. हालांकि बॉलीवुड आइकन इस पुरस्कार को ले नहीं सके, लेकिन उनके भाई असलम खान, पत्नी सायरा बानो, उनकी बहनें सईदा खान और फरीदा खान सहित उनके परिवार के सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.

Courtesy: IANS

पढ़ें: बर्थडे स्पेशल : हिंदी सिनेमा के पहले खान के फिल्मी सफर पर एक नज़र

एक्सक्लूसिव तस्वीरों में, दिलीप के भाई असलम को एक सोफे पर बैठा देखा गया है, जो प्रमाण पत्र पकड़े हुए हैं.

Courtesy: IANS

दिलीप कुमार को 1983 में फिल्म 'शक्ति', 1968 में 'राम और श्याम', 1965 में 'लीडर', 1961 की 'कोहिनूर', 1958 की 'नया दौर', 1957 की 'देवदास', 1956 की 'आजाद', 1954 की 'दाग' के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार से नवाजा गया. दिलीप कुमार पर फिल्माया गया गाना 'नैना जब लड़िहें तो भैया मन मा कसक होयबे करी' को लोग आज भी बहुत पसंद करते हैं.

Courtesy: IANS
Courtesy: IANS
Courtesy: IANS

फिल्म 'दीदार' और 'देवदास' जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं की वजह से उन्हें ट्रेजिडी किंग कहा जाने लगा. 2015 में उनको पद्म विभूषण से नवाजा गया था. उन्हें 1994 में दादासाहेब फाल्के अवार्ड भी मिल चुका है. इसके अलावा दिलीप कुमार को पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज से भी सम्मानित किया गया है.

दिलीप कुमार ने अपने से 22 साल छोटी अभिनेत्री सायरा बानो से 11 अक्टूबर, 1966 को शादी किया. शादी के समय दिलीप की उम्र 44 थी. बॉलीवुड में जब भी प्रेमी जोड़ों की बात की जाती है, तो सायरा बानो और दिलीप कुमार का नाम जरूर आता है. उम्र के बड़े अंतर को भूलाकर अभिनेत्री सायरा बानो ने दिलीप साहब से शादी की थी.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details