मुंबई : अभिनेत्री सायरा बानो ने कहा कि उनके पति और मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार थोड़े कमजोर हैं लेकिन ठीक हैं. इस सप्ताह के अंत में कुमार 98 साल के हो जाएंगे. उन्होंने सोमवार को बताया, 'उन्हें थोड़ी कमजोरी है लेकिन वह ठीक हैं.'
बता दें कि सायरा बानो ने विगत 26 नवंबर को ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की थी जिसमें अभिनेता सफेद कुर्ते में और 'कानी' शॉल ओढ़े नजर आए थे और वह मुस्कुराते हुए कैमरे की तरफ देख रहे थे.
दिलीप कुमार शुक्रवार, 11 दिसंबर को 98 साल के हो जाएंगे. उन्होंने 'ज्वार भाटा' से 1944 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और बड़े पर्दे पर वह आखिरी बार 1998 में 'किला' फिल्म में दिखे थे.
दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @TheDilipKumar से 26 नवंबर को किया गया ट्वीट रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी नहीं
अभिनेता के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को लेकर मीडिया के एक धड़े में आई खबरों के बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर लोगों ने चिंताएं जाहिर की थीं लेकिन अभिनेत्री ने उसे खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, 'उनके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम नहीं है. मैंने कभी यह नहीं कहा कि उनकी प्रतिरोधक क्षमता कम है.'
विगत मार्च में दिलीप कुमार ने ट्विटर पर अपने स्वास्थ्य को लेकर जानकारी देते हुए कहा था कि कोविड-19 के मद्देनजर एहतियात के तौर पर वह और बानो 'एकदम पृथक' होकर रह रहे हैं.
गौरतलब है कि दिलीप कुमार के दो छोटे भाई 88 वर्षीय असलम खान और 90 वर्षीय एहसान खान का हाल ही में निधन हुआ है. असलम बीते अगस्त में, जबकि एहसान सितंबर महीने में कोविड-19 संक्रमण के कारण चल बसे.
(पीटीआई-भाषा)