मुंबईः बॉलीवुड के वेटरन स्टार दिलीप कुमार कोरोना आउटब्रेक से बचाव के लिए फैंस को जितना हो सके उनता ट्विटर के जरिए अपनी तरफ से शिक्षित कर रहे हैं.
बुधवार को किए अपने ट्वीट में दिलीप कुमार ने लिखा, 'मुझे बताया गया है कि कोरोना वायरस ठंडे और गरम दोनों मौसम में फैल सकता है. मैं आपसे दिल से अपील करता हूं कि भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचे और बिना जरूरत घर से न निकलें. #कोरोना वायरस अपडेट.'
यह पोस्ट वेटरन स्टार की तरफ से आइसोलेशन में जाने के बाद आया. इससे पहले किए गए ट्वीट में अभिनेता ने अपने फॉलोअर्स को जानलेवा वायरस के खिलाफ चेतावनी दी और लिखा था, 'मैं आपसे खुद को और दूसरों को बचाने की अपील करता हूं. आप ऐसा जितना हो सके उतना घर में रह कर सकते हैं. कोरोना वायरस आउटब्रेक किसी सरहद का मोहताज नहीं है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें, लोगों से दूर रहकर खुद को बचाएं.'